myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Know the story of lord Shanidev and his wives

जानें शनिदेव भगवान की कथा और उनकी पत्नीयों के बारे में

myjyotish expert Updated 15 May 2021 11:03 PM IST
जानें शनिदेव भगवान की कथा और उनकी पत्नीयों के बारे में
जानें शनिदेव भगवान की कथा और उनकी पत्नीयों के बारे में - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार का दिन भगवान शनि देव के लिए माना जाता है। कहा जाता है कि शनिदेव सब लोगों को उनके कर्मों के अनुसार उन्हें फल देते है।

मान्यताएं है कि शनिवार भगवान भैरव का भी है। कई लोग अपने जीवन की समस्त समस्याएं से मुक्ति पाने के लिए शनिवार को व्रत और मंदिरों में विधि-विधान के साथ पूजा करते है। कहा जाता है कि जिस मनुष्य पर भगवान शनि की कृपा होती है तो वहीं अपने जीवन में कभी भी दुख नहीं देखता, बल्कि वह जिंदगी में राजपूत या राजसुख पाता है।
तो आइए जानते है आज शनि भगवान के बारे में कुछ विशेष बातें।

शनि देव वाहन-

शनिदेव भगवान के वाहन के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। हंस को शनि का वाहन कहा जाता है। कहते है कि शनि देव को हंस अति प्रिय हैं। अगर ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो हंस को बुद्धि, परिश्रम  और सौभाग्य माना जाता है और कौआ  को भी शनिदेव का वाहन मानते है। कौआ को रोटी खिलाने से शनिदेव अपने भक्तों से जल्दी प्रसन्न होते है।

मान्यता है कि शनि भगवान के वाहन का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए।

शनि देव परिवार

स्कंद पुराण में शनिदेव के जन्म की कथा का वर्णन विस्तार से किया गया है।  शनिदेव को भगवान सूर्य और उनकी पत्नी छाया की संतान कहा जाता है। यह भी कहा गया है कि शनिदेव छाया के पुत्र होने के कारण काले पैदा हुए थे। मनु और भद्रा  भी छाया की संतान है, लेकिन इस के आलावा मनु, यमराज और यमुना को भी शनिदेव के भाई-बहन कहा जाता है लेकिन ये सूर्य देव की दूसरी पत्नी संतान मानी जाती है।

कहा जाता है कि संज्ञा को की सूर्य देव की पत्नी है,वो सूर्य भगवान का तेज सह नहीं कर पा रही थी जिस कारण से संज्ञा ने आपने ही ताप से अपनी जैसी महिला का निर्माण किया जिसका नाम संवर्णा (छाया) था। अपनी सारी जिम्मेदारी और सूर्य देव भगवान को बिना कुछ बताए चली गई थी।

शनि देव विवाह कथा-

हिंदू धर्म के ब्रह्म पुराण के अनुसार, कहा जाता है कि शनि देव भगवान बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण के बढ़े भक्त थे। जैसे जैसे शनिदेव बड़े होते गए उनकी भक्ती श्रीकृष्ण के लिए और भी बढ़ती चली गई और इसी के साथ शनिदेव का विवाह चित्ररथ की कन्या से किया गया। नकी पत्नी सती-साध्वी और परम तेजस्विनी थीं। माना जाता है कि शनिदेव के 8 पत्नियां है।

अधिक जानने के लिए हमारे ज्योतिषी से संपर्क करें

ध्वजिनी, धामिनी, कंकाली, कलहप्रिया,
कंटकी,  तुरंगी, महिषी, अजा ।
यहीं भी मान्यता है कि शनिवार के दिन उनकी पत्नियों का नाम जाप करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाता है तो 

ये भी पढ़े:
आज का राशिफल16 मई,2021: इन तीन राशियों के लिए निवेश का शुभ समय,

जानें शनिदेव के 9 वाहनों के बारे मे, कौन सा वाहन होता है शुभ और कौन सा अशुभ?

शनिवार के दिन इन कार्य को करने से बचना चाहिए
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X