myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   know the history and beliefs of badrinath temple

जानिए बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास और मान्यताएं

myjyotish expert Updated 20 May 2021 11:38 AM IST
जानिए बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास और मान्यताएं
जानिए बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास और मान्यताएं - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
बद्रीनाथ मंदिर चार धामों में से एक है। यह मंदिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित है। बद्रीनाथ मंदिर के बायीं ओर अलकनंदा नदी प्रवाहित हो रही हैं और यह नर व नारायण नामक दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में स्थित है। हिन्दू धर्म के अनुसार उत्तराखण्ड में पंच बदरी, पंच केदार एवं पंच प्रयाग भी स्थित हैं जोकि बहुत ही पौराणिक हैं। बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। इस मंदिर की ऋषिकेश से उत्तर दिशा में लगभग 214 किलोमीटर की दूरी है। यह मंदिर प्राचीन शैली में बना हुआ अत्यंत विशाल है। यदि हम मंदिर की ऊंचाई की बात करें तो इसकी ऊंचाई लगभग 15 फिट है। पौराणिक कथाओं में बताया जाता है कि भगवान शिव ने बद्रीनारायण महाराज की छवि एक शालिग्राम के ऊपर अलकनंदा नदी में तलाश की थी। जोकि मंदिर परिसर में स्थित तप्तकुण्ड के पास एक गुफा में बना हुआ था।
                    
बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास
 
बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर अलग-अलग दंतकथाएं प्रचलित हैं। कहीं जाता जाता है कि गढ़वाल के राजा ने सोलहवीं शताब्दी में मूर्ति को ले जाकर मंदिर में स्थापित कर दिया था। वहीं कहीं कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में आदिगुरु शंकराचार्य ने कराया था। आदिगुरु शंकराचार्य के मुताबिक इस मंदिर में पूजा करने वाला मुख्य पुजारी दक्षिण भारत के केरल राज्य का होना चाहिए।
 
बद्रीनाथ मंदिर चारो ओर से प्रकृति के अद्भुत व अद्वितीय सौंदर्य से घिरा हुआ है। यदि हम मंदिर के भागों की बात करें तो मंदिर मुख्य तीन भागों में विभाजित है। पहला गर्भगृह, दूसरा दर्शनमण्डप और तीसरा सभामण्डप। इस मंदिर के अंदर 15 मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर में मुख्य प्रतिमा के रूप में काले रंग के पत्थर की लगभग 1 मीटर ऊंची विष्णु जी की मूर्ति स्थापित है। बद्रीनाथ मंदिर को 'भूलोक का बैकुंठ' कहा जाता है। यहां प्रसाद के रूप में बन तुलसी की माला, चने की कच्ची दाल, गिरी का गोला और मिश्री का भोग लगाया जाता है।
 
मंदिर की स्थापना से जुड़ी पौराणिक कथा
 
बद्रीनाथ नामक स्थान भगवान शिव की केदार भूमि के रूप में व्यवस्थित था। उधर देवलोक में भगवान विष्णु पृथ्वी लोक पर ध्यान लगाने हेतु एक स्थान की खोज कर रहे थे और उन्हें शिव का स्थान अत्यधिक मनमोहक लगा इस स्थान के पास से ही अलकनंदा नदी भी प्रवाहित हो रहीं थी। विष्णु जी ने अलकनंदा और ऋषि गङ्गा नदी के संगम के पास एक बालक का रूप धारण किया जोर-जोर से रोने लगे। यह देखकर भगवान शिव और माता पार्वती उनके पास आए और उनसे पूछा कि आपको क्या चाहिए, तो बालक ने उत्तर दिया कि मुझे ध्यान करने के लिए केदार भूमि में थोड़ा सा स्थान चाहिए। इस तरह भगवान विष्णु ने रूप बदलकर केदार भूमि में स्थान प्राप्त किया और इसी स्थान को बद्रीनाथ धाम के नाम से जाना जाता है।
 
बद्रीनाथ से जुड़ी हुई अन्य मान्यताएं
 
जब मां गंगा का धरती पर अवतरित हुई तो वह 12 धाराओं में विभाजित हो गईं और जो धारा बद्रीनाथ में है वह अलकनंदा के नाम से जानी जाती है। इस स्थान को भगवान विष्णु द्वारा अपना निवास स्थान बनाए जाने के कारण इसे बद्रीनाथ कहा जाता है। पहले इस स्थान को बद्री बन भी कहा जाता था क्योंकि यहां बेर के पेड़ों का जंगल था। वेदव्यास जी ने यहीं पास में स्थित एक गुफ़ा में महाभारत ग्रंथ की रचना की थी और पांडवों के अंतिम पड़ाव का स्थान भी यही है।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X