Ketu Gochar 2023
- फोटो : my jyotish
ज्योतिष शास्त्र में केतु को पाप कठोर ग्रह माना गया है. अब गोचर में केतु का राशि बदलाव होगा. राशि परिवर्तन के चलते सभी पर इसका असर होगा लेकिन कुछ राशियां इसके असर को काफी करीब से देख पाएंगी. ज्योतिष अनुसार कुंडली में केतु खराब हो तो यह काफी परेशानी दे सकता है. गलत चीजों एवं नशे की लत जैसी बुरी आदतें भी देता है. पर वहीं यह ग्रह आध्यात्मिक क्षेत्र में चरम तक ले जाने में सहायक भी बनता है. इसे नवग्रहों में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
विभिन्न घटनाओं का कारण बनता है केतु
केतु को अशुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है पर साथ ही इस ग्रह की स्थिति जीवन में अचानक बड़े बदलाव लाती है. केतु के बारे में कहा जाता है कि यह बहुत ही रहस्यमयी ग्रह है. यह ग्रह कलियुग में प्रभावशाली ग्रह माना गया है. अब ऎसे में यह ग्रह इस वर्ष कन्या राशि को प्रभावित करने वाला है. इसकी के साथ तुला से निकल कर कुछ राहत देगा. इसके अलावा इस ग्रह का असर सभी को प्रभावित करने वाला होगा. केतु एक ऎसा ग्रह है जो किसी को भी रातों-रात बदल सकता है यानि के रंक से राजा बनाने और राजा से रंक बना देने की क्षमता रखता है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
कन्या राशि असर
आपको करियर और बिजनेस में सफलता मिल सकती है लेकिन अब संघर्ष की आवश्यकता भी अधिक होगी. यह आपकी गोचर कुंडली पर कई तरह से अपना असर दिखाने वाला होगा. जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें नए काम के बारे में बात करने और जुड़ने का मौका मिलेगा. बिजनेस में नए ऑर्डर आने से अच्छा मुनाफा हो सकता है. इस समय व्यापार का विस्तार भी हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. इस समय अपने स्वास्थ्य और मानसिक एकाग्रता को लेकर सजग रहना जरूरी होगा.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
मीन राशि
मीन राशि वाले अगर लंबे समय से किसी बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं तो अब उनके काम बनेंगे. इस अवधि में आपका प्रमोशन के मौके होंगे स्थान बदलाव होगा. यह गोचर आपके लिए मिले-जुले परिणाम देने वाल शुभ साबित हो सकता है.इसके अलावा आप काम के सिलसिले में यात्रा भी कर सकते हैं. भविष्य में नए चेंज अब आपके सामने होंगे. भाई बंधुओं के साथ आप अपनी चीजों को साझा भी कर सकते हैं.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
कुंभ राशि
यह गोचर आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है अभी कुछ नए सौदे मिल सकते हैं लेकिन साथ ही इस समय अपने आस पास की स्थिति को लेकर भी सजग रहने की जरुरत होगी. भाग्य का सहयोग मिल सकता है और यात्रा का अवसर मिलेगा. शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इस समय गोचर में इस से कुछ काम बन सकता है.