myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Shastra: Never let these white things fall, can be lack of money

Jyotish Shastra: कभी न गिरने दें ये सफेद चीजें हो सकती है धन की कमी 

Myjyotish Expert Updated 14 Jun 2022 10:45 AM IST
कभी न गिरने दें ये सफेद चीजें हो सकती है धन की कमी 
कभी न गिरने दें ये सफेद चीजें हो सकती है धन की कमी  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

कभी न गिरने दें ये सफेद चीजें हो सकती है धन की कमी 


जीवन में होने वाले कार्य हमें शुभ अशुभ संकेत देने में अत्यंत प्रभावी होते ही हैं. काम की भागदौड़ में अक्सर जल्दबाजी में कई चीजें हमारे हाथ से निकल जाती हैं. चीजों का गिरना बहुत सामान्य बात है लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा है तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है. ज्योतिष अनुसार एव्म धार्मिक ग्रंथों में मौजूद अनेक ऎसे तथ्य हैं जो दर्शाते हैं की चीजों का गिरना शुभता की कमी को दर्शाने वाला होता है. इसका हमारे जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. यह चीजें हमारे स्वास्थ्य हमारी मानसिकता के साथ साथ हमारे जीवन में बहुत गहरा असर डालने वाली होती हैं.

इनके गिरने से कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कौन सी चीज हाथ से बिल्कुल भी नहीं गिरनी चाहिए. इसमें से अधिकांश चीजों का उपयोग हम सभी अपनी रोजाना की जीवनशैली में करते ही हैं, इसलिए चीजों का उपयोग करते विशेष सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए जिसके कारण हमें नकारात्मकता से बचाव की स्थिति प्राप्त हो सके. आईये जानें वे कौन सी विशेष वस्तुएं हैं जो बार-बार गिरने पर अनुकूलता की कमी को दिखा सकती हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

दूध
दूध का गिरना अक्सर हम सभी ये स्थिति के कारण परेशानी देख पाते हैं, दूध का गिरना अच्छा नहीं होता है. दूध हमारी आर्थिक उन्नति हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक तत्व होता है साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी दूध को श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है ऎसे में दूध का गिरना खराब फलों को प्रदान करने वाला माना गया है. यह आर्थिक स्थिति को भी कमजोर कर सकता है. 

नमक
नमक को एक विशेष वस्तु के रुप में उपयोग किया जाता है जहां यह भोजन का अभिन्न हिस्सा है वहीं इसे भाग्य की शुभता के साथ भी जोड़ा जाता है. नमक अगर हाथों से बार-बार गिरता है तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. नमक का गिरना अशुभता का की ओर इशारा करता है. नमक के भीतर मौजूद तत्व नकारात्मक तत्वों को समाप्त करने का गुण रखते हैं. जिसके प्रभाव द्वारा स्वास्थ्य एवं मानसिक स्थिति भी अनुकूलता पाती है. शुक्र और चंद्र ग्रह को भी नमक से संबंधित किया जाता है, इन ग्रहों का कमजोर होना मानसिक एवं आर्थिक दोनों ही पक्षों को कमजोर कर देने वाला होता है. ऎसे में नमक के गिरने को आर्थिक नुकसान ओर विवाद से भी जोड़ा जाता रहा है. 

नारियल
श्रीफल अर्थात नारियल एक अत्यंत ही उपयोगी खाद्य वस्तु है लेकिन साथ ही इसका धार्मिक दृष्टिकोण भी अत्यंत मजबूत एवं प्रभावशाली रहा है. नारियल का उपयोग पूजा पाठ में भी बहुत होता है. नारियल को विशेष रुप से दुर्गा को अर्पित किया जाता है. यह तंत्र एवं मंत्र दोनों का अभिन्न हिस्सा रहा है. ऎसे में नारियल का भी गिरना शुभ नहीं माना जाता है. नारियल जीवन की शुभता, संपन्नता का प्रतीक होता है. नारियल का बार बार हाथों से गिरना खराब स्थिति की ओर इशारा करने वाला होता है. 

आज ही करें देश के प्रतिष्ठित ज्योतिषियों से बात, मिलेगा हर परेशानी  का हल 

सफेद तिल
तिलों का उपयोग भी भोजन में किया जाता है, यह एक अत्यंत ही पौष्टिक पदार्थ है. तिल भी जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका दर्शाता है. अधिकांश धार्मिक कृत्यों में तिल की विशेषता स्दैव बनी रहती है. तिलों का उपयोग भोग स्वरुप एवं तर्पण कार्यों दोनों में ही होता है. तिल का भी हाथ से गिरना अच्छा संकेत नही होता है. तिल में मौजूद शुभ तत्व जीवन को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त रखने वाले होते हैं. ऎसे में तिलों का हाथों से गिरना शुभता में कमी को दर्शाता है. 

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X