myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Interesting facts about lord ganesh family

जानें गणपति बप्पा से जुड़े रोचक तथ्य, उनके परिवार से जुड़ी खास बातें

My jyotish expert Updated 13 Sep 2021 11:55 AM IST
lord ganesh family
lord ganesh family - फोटो : google photo
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत एक त्योहारों{Festivals}का देश है इसमें समय समय पर तो बहुत से त्योहार मनाए जाते हैं। उन्हीं में से एक गणेश चतुर्थी {Ganesh chaturthi}है। पूरे भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं I देश में जगह जगह भव्य पंडाल सजाये जातें हैं और लोग अपने अपने घरों में  भगवान विनायक {Vinayak} को स्थापित करतें हैं I गणेश चतुर्थी का भारत में विशेष महत्व है क्योंकि किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने से पूर्व भगवान गणेश{Lord Ganesh }जी का पूजन वंदन किया जाता हैं। आपको बता दें कि सभी देवी और देवतागण में सर्व प्रथम पूजन भगवान विघ्नहर्ता{Vighnharta } का ही किया जाता हैं I भगवान गणेश से संबंधित बहुत सी कथायें प्रचलित हैं I समाज के सभी वर्ग में गणेश उत्सव का विशेष उत्साह रहता हैं,  कोई बुजुर्ग हो या फिर कोई छोटा बालक हो सबमें गणेश चतुर्थी को लेकर उमंग रहता हैं I भगवान गणेश का स्वरुप बाकी देव-देवताओं से थोड़ा भिन्न हैं अक्सर भक्तों के मन में द्वंद रहता हैं कि भगवान गणेश के रूप के पीछ क्या कारण हैं, या भगवान विनायक के माता पिता कौन है या फिर उनके परिवार में कौन कौन हैं  ! आइए आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि श्री गजानन { Shri Gajanan}  का संपूर्ण परिचय जानते हैं: 


आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

 गणेश जी के पिता एवं माता:  भगवान शिव और माता पार्वती 

भगवान गजानन का जन्म : 
ऐसी मान्यता हैं कि भगवान गणेश का जन्म माता  पार्वती के द्वारा उनकी शक्तियों से हुआ था I पुराणों में ऐसा वर्णित हैं कि माता पार्वती ने अपनी सखी के कहने पर अपने उबटन से एक बालक का निर्माण किया फिर उसमें प्राण डाल दिए I जिसे गणेश का नाम दिया गया I 

जन्म समय : भादो मास की चतुर्थी तिथि 
शास्त्रों के विद्वानों के मुताबिक गजानन का जन्म 
अनुमानत: 9938 विक्रम संवत पूर्व भाद्रपद माह की शुक्ल चतुर्थी तिथि को मध्याह्न के  समय काल में हुआ था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उनका जन्म सतुयग में हुआ था।
स्थान : कैलाश मानसरोवार 

भाई : श्री कार्तिकेय (बड़े भाई)

गणेशजी की पत्नियां : ऋद्धि और सिद्धि।
पुत्र : क्षेत्र (शुभ) और लाभ।
पौत्र : आमोद और प्रमोद।
ससुर : भगवान विश्वकर्मा
अधिपति : जल तत्व के अधिपति।
प्रिय पुष्प : लाल रंग के फूल।
प्रिय वस्तु : दुर्वा (दूब), शमी-पत्र।
प्रमुख अस्त्र : पाश और अंकुश।
 श्री गणेश की सवारी: मूषक 

क्यों हो रही हैं आपकी शादी में देरी ? जानें हमारे एक्सपर्ट एस्ट्रोलॉजर्स से बिल्कुल मुफ्त

गणेश जी का मस्तक : गणेश जी के मस्तक से संबंधित ऐसी पौराणिक कथा हैं कि एक बार गजानन को माता पार्वती ने द्वारपाल बनकर यह ध्यान रखने को कहा था कि कोई भी द्वार के भीतर प्रवेश ना कर पाए,  aise में अपनी माँ की आज्ञा मानकर उन्होंने भगवान भोलेनाथ को भी प्रवेश नहीं करने दिया I  परिणाम स्वरूप गणेश को भगवान शिव का क्रोध झेलना पड़ा और भगवान शिव ने गणेश का सिर धड़ से अलग कर दिया,  लेकिन बाद में शिव जी ने हाथी का सिर लगा कर उन्हें पुनर्जीवित किया I तब से गणेश भगवान का  मुख हाथी के समान है I 

गणपति की तरह अग्र पूजक कैसे बनें
: एक बार देवताओं में धरती की परिक्रमा की प्रतियोगिता हुई जिसमें जो सबसे पहले परिक्रमा करके आ जाता उसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता। प्रतियोगिता प्रारंभ हुई परंतु गणेश जी का वाहन तो मूषक था तब उन्होंने अपनी बुद्धि का प्रयोग किया और उन्होंने अपने माता पिता शिव एवं पार्वती की ही परिक्रमा कर ली। ऐसा करके उन्होंने संपूर्ण ब्रह्माण्ड की ही परिक्रमा कर ली। तब सभी देवों की सर्वसम्मति और ब्रह्माजी की अनुशंसा से उन्हें अग्रपूजक माना गया। इसके पीछे और भी कथाएं हैं। पंच देवोपासना में भगवान गणपति मुख्य हैं।

गणेशजी की पसंद : 

भगवान विनायक को उनका प्रिय मिष्ठान मोदक {Modak} अति प्रिय हैं I उन्हें लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं I इसके साथ ही केसरिया चंदन, अक्षत, दूर्वा भी इन्हें पसन्द हैं,  इसलिए यह सभी वस्तुएं उन्हें अर्पित कर कपूर जलाकर उनकी पूजा और आरती की जाती है। 

ये भी पढ़ें : 

कैसा होगा आपका भविष्य, पूछिए टैरो कार्ड रीडर से

जानिए शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों पर होगा प्रभाव


दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X