myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   How is astrology related to education ?

शिक्षा से कैसा जुड़ा है ज्योतिष शास्त्र ?

संजीव मल्होत्रा Updated 23 Jun 2020 02:44 PM IST
शिक्षा से कैसा जुड़ा है ज्योतिष शास्त्र ?
शिक्षा से कैसा जुड़ा है ज्योतिष शास्त्र ? - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
आधुनिक युग में शिक्षा महत्वपूर्ण होने के साथ साथ इसका क्षेत्र भी अत्यंत विसत्रत हो गया है और बदलते हुये मानवीय जीवन मूल्यो के साथ इसके उद्देश्य भी परिवर्तित हो गए है । शिक्षा के व्यवसायी करण के फलस्वरूप बच्चों के लिए व्यवसायी भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आजकल के दौर में विषयो का चयन एक महत्वपूर्ण समस्या हो गयी है । अतः इस संदर्भ में अन्य तथ्यो को ध्यान में रखने के साथ साथ असफ़लता एवं समय की बरबादी से बचने के लिए ज्योतिष के आधार पर लिया गया निर्णय विषयों के चयन में सार्थक सिद्ध हो सकता है ।

माय ज्योतिष के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण


वैदिक ज्योतिष के अनुसार जन्म कुंडली के लग्न,तृतीय, चतुर्थ, पंचम ,नवम एवं  ग्यारवें भाव से किया जाता है । प्राथमिक शिक्षा का प्रतिनिधित्व चतुर्थ भाव तथा उच्च शिक्षा नवम भाव दर्शाती है । जबकि तृतीय भाव साहस, विश्वास, यदाश्त, लिखने की क्षमता, मानसिक झुकाव (किसी भी विशिष्ट विषय की ओर ) इत्यादि दर्शाता है । तृतीय भाव में चंद्र का प्रभाव निर्णय लेने की क्षमता को कम करता है , शनि जातक को बहुत मेहनती,  कैलकुललेटिव लेकिन आत्म विश्वास में कमी दर्शाता है । बुध दोहरी मानसिकता (करूँ या न करूँ) लेकिन अच्छी यादश्त को बताता है । सूर्य, मंगल, बृहस्पति यदि तृतीय भावके कारक होते है तो अत्याथिक साहस एवं आत्मविश्वास एवं ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता को बदाते है ।

चतुर्थ भाव के अध्ययन से ज्योतिष के माध्यम से यह पता लगा सकते है कि जातक कि प्राथमिक शिक्षा पूरी पाएगी या नहीं  एवं शिक्षा की गुणवत्ता क्या रहेगी क्योकि आजकल इस भौतिकवाद के दौर में हर अभिवावक की यह अभिलाषा होती है कि उसका सुपुत्र/सुपुत्री अच्छे अंक प्राप्त करे । शिक्षा की दृष्टि से जन्मकुंडली का पंचम भाव का विशेष महत्व है क्योंकि इस भाव से सीखी हुई विद्या के आधार पर विकसित विवेक एवं मानसिक संस्कारों का भी पता चलता है । इसके अतिरिक्त यह भाव जातक की बुद्धि, अन्तर्ज्ञान, रचनात्मक शक्ति एवं क्षमता का सूचक है । चतुर्थ भाव में स्थित ग्रह की दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि होती है जिसके फलस्वरूप वह ग्रह व्यवसाय को भी प्रभावित करता है ।


जाने अपनी समस्याओं से जुड़ें समाधान भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों के माध्यम से

उपरोक्त भावों में शुभ ग्रहो का युति, प्रतियुति, दृष्टि अथवा परिवर्तन द्वारा संबंध स्थापित हो तो जातक को शिक्षा में सफलता एवं शिक्षा के अनुरूप व्यवसाय तथा भाग्य की वृद्धि प्राप्त करता है । उच्च, मूलत्रिकोण, स्वराशि अथवा वर्गोत्तम नवांश में स्थित ग्रह जन्मकुंडली में बलवान माने जाते है । केंद्र अथवा त्रिकोण के स्वामी केंद्र अथवा त्रिकोण में स्थित हो तो प्रबल योग कारक होते है । इसके विपरीत पाप ग्रहो की राशि और पाप ग्रहों के भाव में स्थिति अशुभ होती है । भावेश की 6,8,12 भावों में स्थिति हानिकारक होती है ।

4,5,9 भावो के स्वामियों की दशा, अंतर्दशा में जातक सफलता पूर्वक विद्या का अध्ययन करता है  लेकिन यदि अध्ययन के दौरान शनि की साढ़े साती, 4,5,9 भावो के स्वामियों का राहू, केतू, शनि से युक्त होना या दृष्ट होती है तो विद्या अध्ययन के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस काल में बुध, गुरु एवं शुक्र की दशा पढ़ाई को निर्विघ्न आगे बढ़ती है जबकि राहू केतू, मंगल एवं शनि की दशा में कुछ न कुछ व्यवधान अवश्य रहता है ।

विभिन्न ग्रहो के शिक्षा संबंधी कारक्तव का विवरण आगामी अंक में दिया जा रहा है जिसके आधार पर ग्रहों के उपरोक्त भावो में स्थिति को देखकर पता लग सकता है की जातक के लिए किस विषय का चयन उपयुक्त रहेगा ।

यह भी पढ़े :-

गुप्त नवरात्रि विशेष

दुकान - शोरूम का वास्तु

शुक्र के प्रत्येक भाव पर दृष्टि से क्या होता है?

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X