Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर ऐसे करें भगवान पूजन पूरी होगी हर मनोकामना
- फोटो : google
तीज का पर्व महिलाओं के लिए बहुत ही खास समय होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि के समय पर तीज का पर्व मनाया जाता है, यह तीज का पर्व सावन में आने वाली तीज के रुप में ही जाना जाता है. हरियाली तीज का त्योहार देवी पार्वती के तप का परिणाम है जो आशीर्वाद रुप में सौभाग्य एवं अखंड सुख को प्रदान करने वाला होता है. वैवाहिक जीवन की सभी खुशियों के लिए यह पर्व बेहद ही शुभ होता है. यह व्रत चाहे आप पहली बार रख रहे हों या फिर इसे कई समय से रखते आ रहे हों इस दिन की शुभता हर किसी को समान रुप से प्राप्त होती है. शृद्धा एवं भक्ति के साथ किया जाने वाला यह पर्व मनोकामनाओं को पूर्ण कर देने वाला होता है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल यानी 2023 में हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हरियाली तीज का त्योहार देवी पार्वती को समर्पित है. इस दिन विवाहित महिलाएं माता पार्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा करती हैं. इससे उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज पर कैसे पाएं भगवान विष्णु का आशीर्वाद.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
हरियाली तीज पर करें देवी पार्वती का पूजन
भारत में हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के रूप में मनाया जाता है. अत: इस दिन देवी पार्वती का शिव के साथ पूजन अवश्य करना चाहिए. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती की कठोर तपस्या के बाद शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. इस दिन विवाहित महिलाएं सज धज कर श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. वहीं, यह व्रत कुंवारी लड़कियां भी कर सकती हैं वह भी मनचाहा वर पाने के लिए इस व्रत को कर सकती हैं.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
श्री विष्णु पूजन
हरियाली तीज के दिन भगवान विष्णु जी की भी विधिवत पूजा करनी चाहिए पूजा में पीले फूलों का प्रयोग करना चाहिए. भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी दल भी चढ़ाएं.पीला रंग भगवान विष्णु को प्रिय माना जाता है, इसलिए हरियाली तीज के दिन विष्णु जी की कृपा उनकी भक्ति के द्वारा इस दिन प्राप्त होती है.