myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Hanuman mantra remedies saturday

जानिए हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से कैसे होगा आपके सभी दुखों का नाश

my jyotish expert Updated 08 Aug 2021 10:37 PM IST
hanuman mantra
hanuman mantra - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
 राम भक्त हनुमान सभी के दुख हरने और सब को सुख में जीवन देने के लिए जाने जाते हैं | हनुमान जी को संकट मोचन हनुमान के नाम से भी पुकारा जाता है | जिसका अर्थ है संकट को हरने वाला | भगवान हनुमान सभी के दुखों हारने वाला कहा जाता है |  भगवान हनुमान को पुराणों और शास्त्रों में भी संकट हारता कहां गया है | रामायण में भी देखा गया है कि जब भगवान श्री राम माता सीता को ढूंढ रहे थे हनुमान जी की सहायता से वो माता सीता को रावण की कैद से निकाल पाए थे | और जब लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे हनुमान जी की सहायता से हीं लक्ष्मण पुनर्जीवित हो पाए थे ऐसे ही हनुमान जी के उदाहरण पुराणों में देखने को मिलते हैं |  भगवान हनुमान को मंगलवार और शनिवार का दिन समर्पित होता है | ऐसा कहा जाता है यदि कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा भाव से शनिवार और मंगलवार को भगवान हनुमान जी की आराधना करें तो उसके दुखों का निवारण हो जाता है| दुख और पीड़ा उसके जीवन से समाप्त हो जाते हैं |
 
आज हम आपको कुछ ऐसे ही मंत्र बताएंगे जिन के उच्चारण से आपके जीवन के दुख, पीड़ा समाप्त हो जाएंगे और आपका जीवन सुखमय और शांतिपूर्ण हो जाएगा | इन मंत्रों से आपकी मनोकामना में आ रहे रुकावटो को खत्म करने में सहायता मिलेगी|

हर संकट होगा समाप्त, सावन प्रदोष पर कराएँ विशेष नवग्रह पूजा - फ्री, अभी रजिस्टर करें 

मंत्र
1. ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय - इस मंत्र का जाप मंगलवार को करने से व्यक्ति  भूत-  प्रेत और अन्य नकारात्मक शक्तियों से बच जाता है |

2. ॐ नमो  भगवते  हनुमते  नमः -  इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को सभी दुखों से छुटकारा मिल जाएगा |  और उसका जीवन शांति पूर्ण हो जाएगा |

3.ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा - इस मंत्र के जाप करने से आपको उन लोगों से छुटकारा नहीं जाएगा जो लंबे समय से आपके स्वास्थ्य को खराब किए हुए हैं |  इस मंत्र के जाप से आपको सभी प्रकार के रोगों से छुटकारा मिल जाएगा |

4.नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः - इस मंत्र का जाप 11 से 21 बार करना चाहिए यह मंत्र का जाप अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो सकता है | यह मंत्र भी भूत प्रेत आत्माओं और नकारात्मक शक्तियों को निष्प्रभावी करने में लाभकारी होती है |

5.ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा - इस मंत्र का जाप प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को करने से व्यक्ति पर उसका शत्रु पक्ष कभी भी आगे नहीं हो पाता |

6.मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन - यदि आपको नौकरी नहीं मिल रही है या नौकरी मिलने में समस्या हो रही है तो किस मंत्र का जाप मंगलवार को 108 बार करें इससे नौकरी में होने वाली समस्याएं और नौकरी में  आने वाली बाधाएं दूर होंगी |

7.मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी  - यदि आपके जीवन में अत्यधिक समस्याएं और कष्ट है और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं | तो आप इस मंत्र का जाप करें इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे | इस मंत्र का जाप आप प्रतिदिन भी कर सकते है |

8. ऊं हं हनुमते नम: - इस मंत्र के जाप से भी आपके सारे कष्ट और रोग से मुक्ति मिल सकती है |

9.ॐ हं हनुमते रूद्रात्मकायं हुं फट् - इस मंत्र के जाप से वाद विवाद तथा न्यायालय में सफलता की प्राप्ति होती है |

10.ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा - इस मंत्र का जाप यदि प्रतिदिन किया जाए तो भगवान हनुमान जी के दर्शन पाने में सहजता होती है इससे हनुमान जी के दर्शन पाए जा सकते हैं |

यह भी पढ़ें-
मंगलवार को करें ये उपाय, बनेंगे बिगड़े काम और खुलेंगे किस्मत के दरवाज़े
जाने श्री लक्ष्मी नारायण पूजा एंव व्रत का महत्व

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X