myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Govatsa dwadashi bach baras story significance

3 सितम्बर को मनाया जाएगा गोवत्स द्वादशी : क्या करें इस दिन, जानिए बछ बारस की कथा

my jyotish expert Updated 03 Sep 2021 12:46 PM IST
गोवत्स द्वादशी
गोवत्स द्वादशी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हर वर्ष जन्माष्टमी के 4 दिन बाद भाद्रपद माह में कृष्ण की द्वादशी तिथि को बच बारस का पर्व बनाया जाता है यह पर्व इस वर्ष 3 सितंबर को मनाया जा रहा है। पंचांग मतभेद के चलते यह पर्व 4 सितंबर शनिवार के दिन भी मनाया जाएगा। इस पर्व पर बछड़े व गाय की पूजा की जाती है तथा माताएं पुत्र की दीर्घायु के लिए व्रत भी रखते हैं। मान्यता के अनुसार इस दिन बछड़े व गाय की पूजा करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिंदू धर्म में गौ माता में समस्त तीर्थों का मेल बताया गया है भाद्रपद में मनाए जाने वाले इस पर्व को गोवत्स द्वादशी या बछ बारस के नाम से जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन यशोदा माता ने कृष्ण के जन्म के बाद गौ माता का दर्शन और पूजन किया था। तथा जिस गौ माता को भगवान कृष्ण स्वयं नंगे पांव जंगल-जंगल चुराने फिरे हो और उन्होंने स्वयं का नाम भी अपार रख लिया हो, उनकी रक्षा के लिए उन्होंने गोकुल में अवतार लिया। तथा प्रत्येक भारतीय का गौ माता की रक्षा और पूजन करना कर्तव्य है तथा प्रत्येक वर्ष यह पर्व दो बार आता है और और दूसरी बार यह पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है। बछ बारस के दिन पुत्रवती महिलाएं बछड़े व गाय का पूजन करते है, और यदि घर के आस-पास बछड़ा गाय ने मिले तो पीली मिट्टी से गाय बछड़े की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा कर सकते हैं। उस पर दही, बाजरा, आटा आदि चढ़ाकर कुमकुम से तिलक करें। उसके बाद दूध और चावल चढ़ाएं। और इस दिन गौ माता को चारा खिलाना अच्छा माना जाता है और यह माना जाता है कि इस दिन यज्ञ करने से  जो पुण्य मिलता है, और सारे तीर्थ के दर्शन से जो फल प्राप्त होता है वह पल बछ बारस के दिन गाय की सेवा करने से प्राप्त होता है।

शनि त्रयोदशी पर कोकिलावन शनि धाम में कराएं शनि देव का पूजन, पाएं कष्टों से मुक्ति

•पूजन की सरल विधि

1.    इस दिन जो महिलाएं व्रत रखती हैं वह सुबह स्नान से निवृत्त होकर धुले हुए एवं साफ-सुथरे वस्त्र धारण करे।
2.    इसके बाद गाय को उसके बछड़े के साथ स्नान कराएं और दोनों को नए वस्त्र ओढ़ाए और वह फूल की माला पहनाए। तथा उन्हें चंदन का तिलक लगाएं।
3.    आप तांबे के बर्तन में अक्षत जल तिल सुगंध तथा फूलों को मिला लें और 'क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते। सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नम:॥' मंत्र का जाप करें।
4.     और अब गौ माता के चरणों पर लगी धूल से अपने माथे पर तिलक लगाएं और बछ बारस की कथा सुने।
5.     दिनभर व्रत रखकर रात में अपने ईस्ट भगवान वह गौ माता की आरती करके भोजन ग्रहण करें।

• गोवत्स द्वादशी की कथा

बछ बारस की पुरानी कथा के अनुसार बहुत समय पहले एक गांव में एक साहूकार अपने साथ बेटों व फोटो के साथ रहता था। साहूकार ने गांव में एक तालाब बनवाया था लेकिन तालाब में जल नहीं था।  तालाब नहीं भरने का कारण पूछने के लिए उसने पंडित से पूछा। तो पंडित ने कहा इसमें जल भरने के लिए तुम्हें अपने बड़े बेटे या बड़े पोते की बलि देनी होगी। तो साहूकार ने अपनी बहू को पीहर भेज दीया और उसके पीछे अपने बड़े पोते की बलि दे दी इतने में तेज वर्षा हुई और तालाब भर गया। इसके बाद जब बछ बारस आई और सभी महिलाएं तालाब बनने के कारण उसमें पूजा करने आई साथ ही साहूकार भी अपने परिवार के साथ वहां पूजा करने गया। साहूकार ने दासी को बोला कि वह गेहूंला पका लें। साहूकार का तात्पर्य गेहूं के दान से था परंतु दासी यह नहीं समझ पाई और उसने गेहूंला जो गाय के बछड़े का नाम था उसे पका दिया। और उसी दिन बड़े बेटे की पत्नी भी पीहर से तालाब पूछने आई थी तालाब पूजन के बाद जब उसने अपने बच्चों को प्यार करने लगी तभी बड़े बेटे के बारे में पूछा और वही बड़ा बेटा तालाब से निकलकर बोला ना मुझे भी प्यार करो। यह देखकर सब हैरान हो गए सास ने बहू को सारी बात बताई। और तालाब पूजन के बाद जब सारे घर पहुंचे तो देखा कि गाय का बछड़ा नहीं दिख रहा तो दासी से पूछने पर उसने कहा कि उसने उसे पका दिया। तो साहूकार ने कहा अभी एक बात तो उतरा है तुमने दूसरा पाप कर दिया। साहूकार ने वह गाय का बछड़ा मिट्टी में दबा दिया और जब शाम को गाय लौटी तो वह स्वयं के बच्चे को ढूंढने लगी तब बछड़ा मिट्टी में से निकल आया। और जब साहूकार ने देखा कि बछड़ा गाय का दूध पी रहा था। तब साहूकार ने यह बात पूरे गांव में फैला दी कि बछ बारस के दिन मां को स्वयं के पुत्र के लिए व्रत करने से लाभ प्राप्त होते है। और यह कहानी कहते सुनते ही सभी को मनोकामनाएं पूर्ण करती है।


जानिए अपने घर की बनावट का शुभ या अशुभ प्रभाव पूछिए वास्तु विशेषज्ञ से
किस राशि की आय में होने वाली है वृद्धि, पढ़िए यहाँ
किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व बात कीजिए ज्योतिषी से



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X