सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
रत्न किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसी में चंद्रमणि स्टोन का उपयोग मून से संबंधित होता है. यदि आपकी कुंडली में वह ग्रह कमजोर है तो उस ग्रह से संबंधित रत्न धारण करने से उस ग्रह की शक्ति को बढ़ाया जा सकता है. यहां हम चंद्रमणि रत्न के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका संबंध चंद्र ग्रह से है. आइए जानते हैं चंद्रमणि पहनने के फायदे और इसे पहनने की विधि .
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online
मानसिक संताप से बचाव का उपाय
यह चंद्रमणि रत्न मानसिक विकारों से मुक्ति के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. चंद्रमा के पत्थर के ऊपर दूधिया चमक दिखाई देती है जो चांदी की तरह दिखती है. इस रत्न की सतह पर कई बार नीली झाई के समान दूधिया रंग की रोशनी दिखाई देती है. चंद्रमा का रत्न जितनी अधिक नीली आभा वाला होता है. इस रत्न का असर व्यक्ति को कई मायनों में बहुत ही बेहतर परिणाम देने वाला होता है.
यदि परिवार में किसी न किसी कारण से सदस्यों के बीच तनाव रहता है. या फिर वैचारिक मतभेद बना हुआ है और पारिवारिक कलह आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो मून स्टोन धारण करना बहुत फायदेमंद हो सकता है. साथ ही यह रत्न व्यक्ति को अपने काम और अपने निर्णयों के प्रति दृढ़ता से खड़े रहने की क्षमता भी देता है. जिन लोगों की पाचन शक्ति कमजोर होती है वे भी चंद्रमणि धारण कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को बार-बार गुस्सा आता है तो वह भी चंद्रमणि धारण कर सकता है.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
धारण करने का नियम
चंद्रमणि को पहने के लिए शुक्ल पक्ष के सोमवार का समय सबसे अधिक उपयुक्त बताया गया है. इसे शुक्ल पक्ष के सोमवार की सुबह के समय हाथ की सबसे छोटी उंगली में पहनना चाहिए. इसे पूर्णिमा के दिन भी पहना जा सकता है.