myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Garud puran life partner toxic creates problems

Garuda Purana : गरुण पुराण के अनुसार इस प्रकार के जीवनसाथी से हो जाएं जल्द से जल्द दूर, वरना जीवन बन सकता है नर्क से बद्तर

My jyotish expert Updated 25 Sep 2021 11:20 PM IST
Garud puran life partner
Garud puran life partner - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हर मनुष्य अपने जीवन साथी के बारे में कई सपने देखता है शादी के बाद दोनों एक ही रथ के दो पहिए के समान होते हैं अगर एक भी पहिया डगमगाया तो पूरा रथ अस्थिर हो जाएगा और आगे नही बढ़ पाएगा।  शादी के बाद दो व्यक्तियों की जिंदगी भी एक रथ के समान ही होती है इसीलिए दोनों को एक दूसरे का साथ देकर अपने शादी के रस को आगे बढ़ाना होता है प्रेम और सम्मान के साथ जीवन यापन करना होता है। दोनों को ही अपनी सूझबूझ और जिम्मेदारियों के साथ अपनी गृहस्थी को आगे बढ़ाना होता है। साथी के द्वारा की गई गलतियों को साथ मे मिल कर सुलझना होता है उस का साथ देना होता है और ज़िंदगी को खुशहाल बनान होता है।

आसानी से देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में, यहाँ क्लिक करें

गरुण पुराण में भी जीवनसाथी के कर्तव्य की तमाम बातें कही गई हैं। और यह भी बताया गया है कि कब जीवन साथी के साथ एक छत के नीचे रहना नर्क के समान माना गया है कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी रिश्ता आगे नहीं चल पाता है और जिंदगी नर्क के समान हो जाती है गरुड़ पुराण में भी इस बात का उल्लेख किया गया है।

क्या है गरुड़ पुराण

हिंदुओं में ऐसी मान्यता है कि इस दुनिया का सबसे पुराना धर्म हिंदू सनातन धर्म है। इसके अनुसार माना जाता है कि ब्रह्मा का कर्म है सृष्टि की रचना करना, भगवान विष्णु का कर्म है उसका संचालन करना और भगवान शिव का कर्म है विनाश करना। वैसे तो हिंदू धर्म में हर धार्मिक ग्रंथों की अपनी एक विशेष महत्ता है, मगर बात जब गरुड़ पुराण की आती है, तो इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है. दरअसल, गरुड़ पुराण हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक ग्रंथों में से एक है. वैष्णव सम्प्रदाय से सम्बन्धित 'गरुड़ पुराण' सनातन धर्म में मृत्यु के बाद सद्गति प्रदान करने वाला माना जाता है। इसलिये सनातन हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद 'गरुड़ पुराण' के सुनने का प्रावधान है। 

इन परिस्थितियों में जीवनसाथी से अलग होना है सही

गरुण पुराण में उल्लेखित वर्णों के अनुसार यदि आपका जीवन साथी आपको बार-बार अपमानित करें आपका आदर ना करें और आप के प्रति उसके उत्तरदायित्व का निर्वाहन वो ना करें ऐसा व्यक्ति आपका साथ कभी नहीं निभाएगा वह केवल आपको जीवन भर का कष्ट ही दे सकता है तो आपको उसे छोड़ने में ही बेहतरीन है उसके साथ अपना जीवन जीना किसी भी प्रकार की समझदारी नहीं होगी आपको ऐसे व्यक्ति को तुरंत ही छोड़ देना चाहिए। इसके साथ ही जो स्त्री अपने सास-ससुर का अपमान करें उनसे घृणा करें और घर में कलेश करें ऐसी स्त्रियां कभी घर को जोड़ कर नहीं रख सकती हैं वह केवल परिवार को तोड़ सकती है वह केवल परिवार में क्लेश ही पैदा करती हैं वह घर में 1 दिन भी चैन से नहीं जीने देती है ऐसी स्त्री को भी छोड़ना समझदारी ही माने माना गया है ऐसी स्थिति मैं उस स्त्री से अलग हो जाना है समझदारी होगी वरना जिंदगी जीना भी नर्क के समान ही हो जाएगा। वहीं जो पुरुष अपनी कर्तव्यनिष्ठ पत्नी को सम्मान न दे, उसके परिवार का अपमान करे, ऐसे पुरुष के साथ एक महिला का जीवन नर्क से भी बदतर हो जाता है. इन स्थितियों के बीच जीवनसाथी से अलग होना बेहतर होता है।

धोखेबाज जीवनसाथी की परवाह न करें

हमारे समाज में  एक स्त्री कुछ भी सहन कर सकती है परंतु  आज भी मर्द के दिए हुए धोखे को सहन नहीं कर सकती है उसके अंदर बहुत ताकत होती है परंतु मर्द के दिए हुए धोखे को वह कभी भी सहन नहीं करती है। गरुड़  पुराण में भी इसका उल्लेख किया गया है। गरुड़ पुराण में जीवनसाथी की बेहतर देखभाल से लेकर उसे प्यार और सम्मान देने की बात कही गई है, लेकिन अगर पति किसी पराई महिला के प्रति आसक्त हो या पत्नी किसी पराए पुरुष की ओर आकर्षित हो, तो उसे पहले सुधारने का प्रयास करना चाहिए. यदि वो नहीं सुधरता है तो उसे उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए उसकी परवाह न करें और न ही उससे कोई मतलब रखें उसे उस के ही हाल पर छोड़ दे ओर उस से अलग हो जाए ऐसा जीवनसाथी आपके जीवन को भी खतरे में डाल सकता है।

जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली

दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X