myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   ganesh chaturthi 2021 special bhog recipe facts significance

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की कृपा अपने ऊपर बनाए रखने के लिए लगाएं ये स्पेशल भोग, जानिए रेसिपी व ज़रूरी बातें

my jyotish expert Updated 10 Sep 2021 10:56 AM IST
ganesh chaturthi 2021
ganesh chaturthi 2021 - फोटो : myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदू धर्म के अनुसार सभी देवी देवताओं से जुड़े त्योहार हमेशा खास और महत्त्वपूर्ण होता है और बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है ।इन खाश मौकों पर भगवान के पसंदीदा  अलग - अलग प्रकार के पकवान और व्यंजन बनाए  जाते है और भगवान को उनका पसंदीदा भोग लगाया जाता है । माना जाता है की भगवान को उनका पसंदीदा भोग लगाने से वो मनोकामना पूर्ण करते है और भक्तो पे अपनी कृपा दृष्टी बनाए रखते है। धार्मिक किताबो में भोग से जुड़ी बहुत सारी बाते बताई गई है। यहां हम जानेंगे की भगवान गणेश का पसंदीदा भोग क्या है और उसे गणेश चतुर्थी के खाश अवसर पर लगाने से आपको क्या लाभ होगा । 

ललिता सप्तमी को ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र के पाठ से लक्ष्मी माँ की बरसेगी अपार कृपा, - 13 सितम्बर, 2021

भगवान गणेश का पसंदीदा भोग 

माना जाता है की भगवान गणेश को मोदक का भोग अति प्रिय है। गणपत्यथर्वशीर्ष में तो यहां तक लिखा है कि, गणपत्यथर्वशीर्ष में तो यहां तक लिखा है कि, “ यो 
मोदकसहस्त्रेण यजति स वांछितफलमवाप्नोति।" यानी जो भक्त गणेश को को एक हजार मोदक का भोग लगाया है गणेश जी उसे मन चाहा फल प्रदान करते है यानी उनकी मुरादें पूरी करते है । गणेश जी को मोदक पसंद होने के कुछ कारण भी है कहते है की गणेश जी का एक टूटा हुआ दांत है जिसकी वजह से गणेश जी एक दंत भी कहलाते है। मोदक तलकर और स्टीम करके दो तरह से बनाया जाता है। दोनो तरह से मोदक मुलायम ही बनता है और मुख में आसानी से घुल जाता है और टूटे दांत होने के बावजूद गणेश जी आसानी से खा लेते है इसीलिए गणेश जी को मोदक बहुत पसंद है 
गणेश पुराण के अनुसार देवताओं ने अमृत से बना मोदक माता पार्वती को भेट में दिया। गणेश जी ने जब अपनी माता पार्वती से मोदक के गुणों को जाना तो उसे खाने को इच्छा हुई और उन्होंने चतुराई पूर्वक इस मोदक को प्राप्त कर लिया। मोदक को खाने के बाद गणेश जी को अपार संतुष्टि हुई तब से मोदक गणेश जी का प्रिय हो गया। 

गणपति बप्पा का प्रिय भोग नारियल मोदक बनाने को सामग्री :

1 कप नारियल का पाउडर
1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क
1 टीस्पून इलायची पाउडर
1 टेबलस्पून बारीक कटा काजू
1 छोटी कटोरी घी

नारियल मोदक बनाने की विधि :

नारियल का मोदक बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई ले उसे मीडियम आंच पर रखे उसमे घी डाले और गर्म करे।
घी अच्छे से गर्म होने के बाद उसमे नारियल पाउडर डाले और 10 सेकेंड तक चलाते हुए भूनें।
तय समय के बाद उसमे कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिलाएं और लगातार चलाते हुए 1-2 मिनट तक पकाएं।
अब इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और आंच बंद कर दें।
इसे कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें।
ठंडा होने के बाद इसे मोदक के सांचे में घी और मिश्रण के बीच में काजू या कोई अन्य सुखा फल डाल के सांचा बंद कर दें।
अब आपके नारियल के मोदक तैयार हैं।
इन्हे पूजा वाले पात्र में सजा के भगवान गणेश को भोग लगाए ।
आप चाहे तो इसमें गुड भी दल सकते है ।

भगवान गणपति को मोदक भोग लगाने का लाभ

भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय है इसी वजह से जब हम उन्हे भोग के रूप में मोदक का भोग लगाते है तो वे बड़े प्रसन्न होते है और अपने भक्तो को मनचाहा वरदान देते है । माना जाता है की चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना अति उत्तम और लाभकारी होता है इससे आपके घर में शुभ कार्य की शुरुआत हो सकती है। आपको सुख शांति और खुशी की प्राप्ति होगी। मोदक का अर्थ ही होता है आनंद देने वाला गणेश जी मोदक खाकर आनंदित होते है और भक्तों को आनंदित करते है ।

काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा -10 सितम्बर, 2021
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 10 से 19 सितंबर
सभी कामनाओं को पूरा करे ललिता सहस्रनाम - ललिता सप्तमी को करायें ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र, फ्री, अभी रजिस्टर करें

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X