myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Facts about silver challa for good luck

चांदी के इस छल्ले को करें धारण, जागृत होंगे भाग्य, जानें 10 मुख्य बातें

My jyotish expert Updated 12 Aug 2021 03:53 PM IST
चांदी के छल्ले
चांदी के छल्ले - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्सर लोग कड़ी मेहनत (work hard) और लाख कोशिशें करने के बावजूद भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते, जिसके वह वाकई हकदार होते हैं। ऐसी परिस्थिति (situation) में व्यक्ति में मानसिक तनाव (mentally disturbed) की स्थिति पैदा हो जाती है। जीवन में हर तरफ सिर्फ निराशा हीं निराशा नजर आने लगती है। इस प्रकार ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को उसके भाग्य का साथ नहीं मिल पा रहा। क्योंकि प्रयासरत होने के बावजूद भी जब सफलता हाथ नहीं लगती, तो इसके पीछे हम सिर्फ परिश्रम की कमी को दोष नहीं दे सकते। बल्कि हमारे किस्मत में मौजूद कुछ ग्रह दोष (grah dosh) भी ऐसे होते हैं, जो हमें आगे बढ़ने और जीवन में वृद्धि (growth) करने में बाधक बन जाते हैं। अपनी इसी रुष्ट किस्मत को मनाने के लिए ज्योतिष विद के अनुसार, चांदी के छल्ले पहनने की राय दी जाती है। धर्म शास्त्रों एवं मान्यताओं के अनुसार चांदी को बहुत शुद्ध (pure) और अत्यंत प्रभावशाली (influential) धातु बताया जाता है। हालांकि शास्त्रों के अनुसार आपको बता दें कि भगवान शंकर (Lord Shiva) के नेत्रों से चांदी का उपज हुआ था। यह आपको हर प्रकार के संकट से मुक्ति दिलाने में सफल होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि चांदी का प्रयोग करने से आप जीवन में हर तरह के सुख प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार आपका जीवन शांति पूर्ण व्यतीत होगा। ऐसे में चांदी का छल्ला बहुत कारगर साबित होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं लाल किताब (Lal kitab) के अनुसार कैसे और किस अंगुली में चांदी के छल्ले (silver ring) धारण करने से यह फलदाई (fruitful) साबित होंगे। चांदी के छल्ले से जुड़ी 10  प्रमुख बातें_

सर्वार्थ सिद्धि योग में नवग्रह पूजन से बनेंगे आपके सभी रुके हुए काम, मुफ़्त में पूजन हेतु रजिस्टर करें

1. अगर आपकी कुंडली में शुक्र, चंद्र, सूर्य, शनि, राहु और बुध का दोष मौजूद है, तो ज्योतिष की सलाह से आप चांदी का छल्ला धारण कर सकते हैं।

 2. चांदी का छल्ला अंगूठे में पहनने से विभिन्न ग्रह दोष शांत होता है। आपको बता दें कि चांदी चंद्रमा का प्रतीक है। जिसके कारण चांदी के धारण करने से मन-मस्तिष्क शांत रहता है। और किसी भी कार्य में एकाग्रता बनी रहती है।

 3. चांदी का छल्ला पहनने से सूर्य और राहु के प्रकोप भी खत्म होते हैं। यह धातु उन ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा को मिटाकर सकारात्मकता का प्रवाह करते हैं। फल स्वरुप व्यक्ति का समाज में मान सम्मान बढ़ता है। और नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होती है।

 4.चांदी का छल्ला लड़कों को दाएं हाथ की उंगली में तथा लड़कियों को बाएं हाथ में पहनना शुभ माना जाता है। आप सहूलियत अनुसार चांदी की जगह प्लैटिनम का छल्ला भी पहन सकते हैं। यह भी उतना हीं कारगर होता है।

 5. ज्योतिषाचार्य का मानना है कि अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने से शनि के दुष्परिणामों से बचा जा सकता है। शनि द्वारा उत्पन्न होने वाली पीड़ा एवं रोगों से छुटकारा दिलाने में यह उपकारी होता है। इससे राहु के दुष्प्रभाव भी मंद पड़ जाते हैं।

 6. उंगलियों में अंगूठा शुक्र से संबंधित होता है। यही कारण है कि अगर शुक्र की स्थिति आपके हाथों की लकीरों में ठीक नहीं है, तो ऐसे में चांदी का छल्ला पहनना शुभ होगा। इससे व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पढ़ते हैं। और लोगों का आकर्षण आपकी और बढ़ जाता है। 

7. चांदी का छल्ला इतना असरदार होता है कि व्यक्ति को रंक से राजा की उपाधि भी दिला सकता है। ऐसे व्यक्ति कलाकार बनकर खूब नाम कमाते हैं। और लोगों की नजर में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होते हैं।

 8. बुध ग्रह को शुभ बनाने के लिए चांदी का छल्ला पहनना आवश्यक होता है। क्योंकि बुध ग्रह शुक्र के परम मित्र हैं। यदि शुक्र की स्थिति अच्छी रहेगी तो बुध भी बेहतर होंगे। इस प्रकार चांदी का छल्ला व्यक्ति को लाभ प्रदान कराता है। इसके धारण करने से व्यक्ति शिक्षा, टेक्नोलॉजी और खोज संबंधित क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकता है। 

9. जिस व्यक्ति की विवाह में दिक्कतें आ रही हों, उनके द्वारा चांदी का छल्ला धारण करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। और विवाह के योग बनने लगते हैं। 

10. सोमवार के दिन चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए। इसके अलावा अंगूठी पहनने से पहले उसे गंगाजल एवं दूध मिश्रित जल में डाल दे और शुक्र ग्रह के मंत्रों का उच्चारण करते हुए उसे भगवान के समक्ष रख दें। इसके बाद आप अंगूठे में इसे धारण कर सकते हैं। कोशिश करें कि एक बार पहन लेने के बाद इसे ना उतारे।

कभी न करें इन रत्नों को एक साथ धारण, वरना मिल सकता है ये खराब परिणाम

जानिए अपने घर की बनावट का शुभ या अशुभ प्रभाव पूछिए वास्तु विशेषज्ञ से
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X