myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   egoistic astrology zodiac signs problems

जानिए किन 3 राशियों के जातक होते हैं बहुत अभिमानी, अपने अभिमान से ही करते हैं अपना बेहद नुकसान

my jyotish expert Updated 05 Oct 2021 02:01 PM IST
egoistic zodiacs
egoistic zodiacs - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
आप इस वक्त बात को तो मानते ही होंगे कि पृथ्वी पर आया हुआ हर जीव खास है वह अपने अंदर खुद एक खासियत लिए हुए हैं परंतु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं और 12 राशियों में सभी में कुछ ना कुछ खास होता है सभी के अंदर कुछ खूबियां तो कुछ खामियां होती हैं। व्यक्तियों के अंदर इन्हीं गुण और अवगुणों के आधार पर ही वह जीवन का निष्पादन करते हैं। परंतु जहां ज्योतिष शास्त्र में लोगों के व्यवहार के बारे में बताया गया है ऐसे में उनके व्यवहार के गुणों को मुखरता से उजागर किया गया है परंतु क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के स्वभाव में उसके घमंड को भी उजागर किया गया है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 4 राशियां ऐसे हैं जो अपने घमंड के कारण काफी कुछ ऐसा खो देते हैं जो वह नहीं खोना चाहते। ज्योतिषियों के मुताबिक तमाम लोग ऐसे होते हैं जो बेहद तेज-तर्रार और बुद्धिमान होते हैं, लेकिन अपने घमंड के चलते जीवन में मात खा जाते हैं। आइए जानते हैं इन राशि के लोगों के बारे में जो अपने घमंड के कारण कई चीजें खो देते हैं।

कब और कैसे मिलेगा आपको अपना जीवन साथी ? जानें हमारे एक्सपर्ट्स से बिल्कुल मुफ्त
 

मिथुन राशि ज्यौतिष के राशिचक्र में की तृतीय राशी है। इसका उद्भव मिथुन तारामंडल से माना जाता है। राशि चक्र की तीसरी राशि है राशि का प्रतीक युवा दंपति है यह दूरी सभा वाली राशि है नक्षत्र के तीसरे चरण के मालिक मंगल शुक्र है मंगल और शुक्र माया है जातक के अंदर माया के प्रति भावना पाए जाते हैं जीवनसाथी के प्रति हमेशा शंकर प्रतीत होता हैं। इस राशि के जातक काफी तेज तर्रार होते हैं और बुद्धिमान भी होते हैं यह अपनी बुद्धिमानी से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं और अपने आत्मविश्वास के कारण समाज में एक अच्छा स्थान प्राप्त करते हैं और नौकरी में भी उनके आत्मविश्वास काफी काम आता है परंतु यह अपने घमंड में कभी-कभी इतना चूर हो जाते हैं कि यह क्या खो रहे हैं यह इन्हें पता भी नहीं होता है।लेकिन इस राशि की प्रकृति ऐसी है कि शख्स के अंदर घमंड घर कर लेता है। मान्यता है कि इगो के चलते इस राशि के लोग अपने करियर में बहुत आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

मकर राशि मकर राशि के जातक मेहनती, समर्पित और वफादार होते हैं। इनका स्वामी ग्रह शनि होता है, जिसकी वजह से ये महान अनुशासनशील बनते हैं। इस राशि के व्यक्ति जिस भी गतिविधि को चुनते हैं, उस क्षेत्र में शीर्ष तक पंहुचते हैं। पर अत्यंत सावधानी और दृढ़ दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते हैं।मकर राशि के जातक अपने दृष्टिकोण के बारे में सतर्क होते हैं। ये अपनी प्रगति और समृद्धि को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और किसी भी तरह के आसान रास्ते से नफरत करते हैं। ये कठोर और दंभी माने जाते हैं, पर ये वास्तव में विनम्र और पोषक विचारधारा के धनी होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के अंदर काफी घमंड पाया जाता है यह घमंड में इतना चूर होते हैं कि इन्हें काफी घमंडी भी कहा जाता है इसी घमंड के कारण यह लोग जीवन में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाते हैं यह अपना बुरा अपने घमंड के साथ खुद ही कर लेते हैं इनका घमंड इन पर ही भारी पड़ता है।

राशि चक्र की यह दूसरी राशि है, इस राशि का चिन्ह ’बैल’ है, बैल स्वभाव से ही अधिक पारिश्रमी और बहुत अधिक वीर्यवान होता है, साधारणत: वह शांत रहता है, किन्तु क्रोध आने पर वह उग्र रूप धारण कर लेता है। यह स्वभाव वृष राशि के जातक में भी पाया जाता है वृष राशि वाले जातक शांति पूर्वक रहना पसंद करते हैं, उनको जीवन में परिवर्तन से चिढ सी होती है, इस राशि के जातक अपने को बार बार अलग माहौल में रहना अच्छा नहीं लगता है। इस प्रकार के लोग सामाजिक होते हैं और अपने से उच्च लोगों को आदर की नजर से देखते है। जो भी इनको प्रिय होते हैं उनको यह आदर खूब ही देते हैं, और सत्कार करने में हमेशा आगे ही रहते है। सुखी और विलासी जीवन जीना पसंद करते हैं।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को काफी घमंडी माना जाता है यह अपने आगे किसी भी व्यक्ति की नहीं सुनते हैं इन्हें लगता है कि जो यह बोल रहे हैं बस वही सही है और कुछ नहीं इसी कारण यह अपना नुकसान कर आ बैठते हैं और उनका घमंड पर ही भारी पड़ता है परंतु फिर भी यह अपने स्वभाव में ही जीते हैं और अपने आगे किसी को भी भाव नहीं देते हैं


देखिए अपनी जन्म कुंडली, जानिए अपना भाग्य और कीजिए सफलता की तैयारी

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X