myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Easy Remedies vastu upay to Solve Family Problems disputes

Easy Remedies to Solve Family Problems: घर के कलह, लड़ाई और झगड़ों को सुलझाने के लिए कुछ आसान उपाय

Myjyotish Expert Updated 18 Feb 2022 06:26 PM IST
घर के कलह, लड़ाई और झगड़ों को सुलझाने के लिए कुछ आसान उपाय।
घर के कलह, लड़ाई और झगड़ों को सुलझाने के लिए कुछ आसान उपाय। - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
घर के कलह, लड़ाई और झगड़ों को सुलझाने के लिए कुछ आसान उपाय। 

इस पूरी दुनिया में परिवार से बड़ा कोई और सुख नहीं है।  पूरे दिन की थकान लेकर इंसान अपने परिवार के पास आकर ही चैन की सांस लेता है।  हर एक व्यक्ति यही चाहता है की उसके परिवार में सुख शांति हमेश कायम रहे।  परन्तु कईं बार आपने भी ये नोटिस किया होगा की चाहे आपस में कितना ही अच्छा ताल मेल हो पर घर में लड़ाई झगड़ों का माहौल बना रहता है। लगातार चले आ रहे इन लड़ाई झगड़ों के कारण कईं बार रिश्ते टूट भी जाते हैं। ऐसे में आप अगर कुछ आसान उपाय अपना कर, अपने घर की सुख शांति वापस ला पाएं तो इससे बेहतर बात और क्या होगी। 

जिस घर में रोज़ाना लड़ाई झगड़े होते रहते हैं उस घर में कभी भी माता लक्ष्मी वास नहीं करतीं। इस के पीछे घर में वास्तु दोष, ग्रहदोष एवं शनि के दोष जैसे कईं कारण हो सकते हैं। चलिए देखते हैं कुछ आसान उपाय जो लाएंगे आपके घर की खोई हुई सुख शांति वापस। 

1. आप अपने घर का कलेश कम करने के लिए कपूर की सहायता ले सकते हैं। रात में सोने से पहले आप एक पीतल का भवोना लें,और उसमे गाय का शुद्ध देसी घी डाल कर, कपूर के साथ जलाएं। ऐसा करने से आपके घर का कलेश दूर होगा और आपके घर में शांति वापस आएगी। यदि आप यह न कर पाएं तो सप्ताह में एक बार कपूर जला कर उसका धुआँ घर में चारो तरफ फैला दें।  ऐसा करने से घर में सुख शांति का माहौल बना रहेगा और गृह कलेश कम होंगे। 

2. मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष पांच ज्योत वाला दीपक जलाएं और अष्टगंध जला कर उसकी सुगंध पूरे घर में फैला दें। इससे भी आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होगी और आपके घर के  भीतर सुख शांति का आगमन होगा।  

3. केसर का उपाय करने से आपके घर का कलेश कम हो सकता है। इस उपाय के लिए चुटकी भर केसर को पानी में मिलाएं और उस पानी से स्नान करें, स्नान करने के बाद पूजा पाठ करें और अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं। केसर का दूध पीने से घर में शांति आती है तथा आपके मन भी शांत रहता है। 

4. नमक का प्रयोग करने से भी घर का कलह और कलेश खत्म हो सकता है। इस उपाय के लिए जिस पानी से आप घर में पोंछा लगाएंगे उसमे नमक मिला के सारे घर में सफाई करें। ऐसा करने से घर के भीतर जो भी नकारात्मक ऊर्जा होगी वह नष्ट हो जाएगी और आपके घर का वास्तु दोष भी काम हो जाएगा। 

5. जिस किसी भी घर में रोज़ लड़ाई झगड़े होते हैं, उन्हें हमेशा अपने घर में जब भी अवसर मिले सत्य नारायण की कथा का आयोजन करना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि निवास करेगी और आपके घर का वातावरण भी शांत और सुखी हो जाएगा।  
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X