myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Do not put pictures of people who have gone here in the house, will remain troubled

घर में यहां नहीं लगाएं परलोक गए लोगों की तस्वीरें, रहेंगे परेशान

पंडित भरतलाल शास्त्रीपंडित भरतलाल शास्त्री Updated 07 Jun 2020 09:11 PM IST
Do not put pictures of people who have gone here in the house, will remain troubled
विज्ञापन
विज्ञापन
माता, पिता, दादा-दादी सभी जो इस दुनिया से जा चुके हैं वह पितर और पूर्वज कहलाते हैं। इनके चले जाने के बाद भी इनका हमारे दिल से गहरा नाता रहता है। बहुत से लोग इनकी तस्वीरों को देवताओं के समान पूजा घर में रखकर पूजा करते हैं। शास्त्रों के अनुसार पितर देवताओं के समान शक्तिशाली होते हैं लेकिन देवताओं के स्थान पर इन्हें नहीं रखना चाहिए। देवताओं से साथ इनकी तस्वीरों को रखने से देवदोष लगता है, देवता नाराज होते हैं। वास्तु विज्ञान के अनुसार इनकी तस्वीरों को घर में जरूर रखना चाहिए, लेकिन कुछ खास नियमों का पालन भी करना चाहिए तभी पितरों और देवताओं की कृपा हमें मिल पाती है।



यहां पितरों की तस्वीर लगाने से बढ़ जाती है कलह

वास्तु के अनुसार, पितरों की तस्वीरों को भूलकर भी उस जगह न लगाएं जहां आप सोते हों, यानी बेडरूम में इनकी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। साथ ही किचन में भी इनकी तस्वीर न लगाएं। जिन घरों इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है उन घरों में पारिवारिक कलह बढ़ जाती है और सुख-समृद्धि में कमी आती है।

जाने अपनी समस्याओं से जुड़ें समाधान भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों के माध्यम से

नहीं मिलता किसी तरह का शुभ फल

घर के मंदिर में कभी भी पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। शास्त्रों में ऐसा करना वर्जित बताया गया है। पितरों की तस्वीरों को देवी-देवताओं के साथ रखने से देवदोष लगता है। पितर और देवताओं का स्थान अलग निर्धारित है। पितर देवताओं के समान आदरणीय और समर्थवान होते हैं। दोनों को साथ में रखने से किसी के आशीर्वाद का शुभ फल नहीं मिल पाता है।

घर की समृद्धि के लिए नहीं है सही

घर में जहां से सभी स्थान से तस्वीर पर नजर जाती हो उस स्थान पर पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। जबकि अक्सर भावुकता में लोग ऐसा ही करते हैं। इससे बार-बार पितरों की तस्वीर पर नजर जाती है और मन में निराशा का भाव उत्पन्न होता है। दक्षिण और पश्चिम की दीवारों पर भी पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे सुख-समृद्धि की हानि होती है।
 
यहां तस्वीर लगाने से हो जाती है आयु कम

घर के पितरों की तस्वीर को कभी भी जीवित लोगों की तस्वीर के साथ नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है, जिस जीवित व्यक्ति के साथ पितरों की तस्वीर लगी होती है, उन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे उनकी आयु में कमी आती है, साथ ही जीवन जीने का उत्साह कम होता है।

माय ज्योतिष के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण

ऐसे तो ना रखें पितरों की तस्वीर
 
पितरों की तस्वीर कभी भी लटका कर नहीं रखना चाहिए। इनकी तस्वीर को रखने के लिए स्टैंड बनवा लेना चाहिए। घर में किसी भी पूर्वज की एक से अधिक तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। इन्हें ऐसे स्थान पर भी ना रखें जिससे आते-जाते इन पर नजर जाए। इससे नकारात्मकता आती है।

इस जगह लगा सकते हैं पितरों को तस्वीर
 
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की तस्वीरों को हमेशा घर के उत्तरी हिस्से के कमरों में लगाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो जिस भी स्थान पर लगाएं वहां उत्तरी दिवार से इनकी तस्वीर से लगाएं ताकि इनकी दृष्टि दक्षिण की ओर रहे। दक्षिण की दिशा को यम और पितरों की दिशा कहा गया है। इससे अकाल मृत्यु और संकट से बचाव होता है।

यह भी पढ़े :-

भाग्यांक द्वारा जाने जीवन से जुड़ी समस्त बाधाओं को दूर करने का सरल समाधान

जानिए शुक्र ग्रह से जुड़ी कुछ ख़ास बातें

शनि के अभिषेक से होंगी भक्तों की नैया पार

 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X