myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Devuthani Ekadashi 2021 Date Kab Hai Tithi Shubh Muhurat Aur Mahatava

देवउठनी एकादशी कब है? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

my jyotish expert Updated 13 Nov 2021 10:07 AM IST
devuthani-ekadashi-2021
devuthani-ekadashi-2021 - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार देवउठनी एकादशी 14 नवंबर रविवार की पड़ रही है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन विष्णु भगवान नींद से जागते है। हमारे ग्रथों में उलेखित है कि यह एकादशी काफी अद्यादिक महत्वपूर्ण है। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी, देवोत्थान एकादशी, देवउठनी ग्यारस आदि नामों से जानी जाती है।देवउठनी एकादशी के प्रमुख दिन भगवान श्री विष्णु के सोने का समय पूरा हो जाता है। जिसके फलस्वरूप शुभ कार्यों का प्रारंभ हो जाता है। इस दिन व्रत भी रखा जाता है, इस व्रत को करने से सभी पाप एवं दोष दूर हो जाते हैं। इस व्रत के संबंध में ऐसी मान्यता भी है की व्रत को करने से सभी मन की इच्छाएं पूरी हो जाती है। देवउठनी एकादशी के शुभ दिन विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन इत्यादि के लिए सबसे शुभ दिन यही है। इस दिन शुभ कार्यों को करने के लिए सबसे बेहतर दिन देवउठनी ग्यारस का होता है। इस बार की एकादशी 14 नवंबर 2021 को प्रातः 05:48 मिनट से प्रारंभ होगी तथा सोमवार 15 नवंबर 2021 को 6:39 मिनट तक एकादशी का समापन हो जाएगा। 

क्यों हो रही हैं आपकी शादी में देरी ? जानें हमारे एक्सपर्ट एस्ट्रोलॉजर्स से बिल्कुल मुफ्त 

देवउठनी एकादशी की पुरानी कथा-
एक राजा के नगर में सभी प्रजा एकादशी का व्रत रखती थी। एकादशी के दिन नौकरो से लेकर किसी पशु को भी नहीं खिलाया जाता था। अनानास एक दिन एक व्यक्ति राजा के राज्य में आकर राजा से नौकरी मांगने लगा। राजा ने कहा हम तुम्हें नौकरी पर तो रख लेंगे लेकिन एक शर्त है कि प्रत्येक दिन तुम्हें खाने के लिए भोजन प्राप्त होगा किंतु एकादशी के दिन अन्न नहीं दिया जाएगा। 
राजा की शर्त को मानकर वह व्यक्ति नौकरी करने लगा किंतु एकादशी के दिन जब उसे केवल फल खाने को दिए गए तो वह राजा के सामने तेजगढ़ आने लगा बुला महाराज इससे मेरा पेट नहीं भर पाएगा मैं भूखा मर जाऊंगा कृपा करके मुझे अन्न दीजिए। फिर राजा ने उसे शर्त याद दिलवाने किंतु वहां छोड़ने को तैयार नहीं था अंत में राजा ने उसे चावल, दाल, और अन्न दे दिया।

वह व्यक्ति अपनी दिनचर्या के अनुसार नदी पर पहुंचकर स्नान करने के पश्चात घर जाकर भोजन पकाने लगा। जब भोजन बनाया तो मैं भगवान को पुकारने लगा- हे भगवान भोजन तैयार हो चुका है। उस व्यक्ति के बुलाने पर भगवान पितांबर धारण किए हुए चतुर्भुज मे प्रकट हुए। उस व्यक्ति के साथ बैठकर भोजन किया। प्रेम से भोजन करने के बाद भगवान अंतर्धान हो गए और जो व्यक्ति अपने काम पर लौट गया।

अगली एकादशी 15 दिन पश्चात आई एकादशी पर वहां राजा से बोला की महाराज मुझे दुगना सामान दीजिए। पिछली एकादशी को तो मैं भूखा ही रह गया था। राजा ने कहां मैंने जो भोजन दिया था। वह एक व्यक्ति के लिए काफी था किंतु तुम भूखे कैसे रह गए। उस व्यक्ति ने कारण बताते हुए बताया कि मेरे साथ भगवान भी खाते हैं जिसके कारण हम दोनों के लिए समान काफी नहीं होता है। इस बात को सुनकर राजा को बड़ा अचंभा हुआ। राजा ने इस बात पर विश्वास करने से इंकार कर दिया। राजा ने कहा मैं इतना व्रत रखता हूं पूजा करता हूं किंतु भगवान ने मुझे कभी भी दर्शन नहीं दिए हैं।

उस व्यक्ति ने कहा है महाराज यदि आपको विश्वास नहीं होता है तो आप मेरे साथ चल कर स्वयं देख लीजिए। राजा एक पेड़ के पीछे  छुपा कर बैठ गया। मैं व्यक्ति भोजन बनाने की तैयारी में लग गया और भोजन तैयार होने के बाद भगवान को पुकारता रहा किंतु भगवान शाम तक नहीं आए। अंत में उसने मैं कहां है भगवान यदि आप नहीं आए तो मैं नदी में कूदकर अपने प्राणों को त्याग दूंगा यह सुनने के बाद भी भगवान सामने नहीं आय आए अंत में वह व्यक्ति नदी की तरफ प्राण त्यागने के उद्देश्य से बढ़ता गया।

उस व्यक्ति के प्राण त्यागने के दृढ़ संकल्प को देख भगवान ने  तुरंत प्रकट होकर उसे रोका तथा उसके साथ बैठकर भोजन ग्रहण करने के पश्चात उस व्यक्ति को अपने विमान में बिठाकर अपने धाम ले गए। इस पूरी घटना को राजा चुप कर देख रहा था तो उसने सोचा कि व्रत उपवास से तब तक कोई लाभ नहीं होता जब तक मन शुद्ध ना हो। इस घटना से राजा ने सीख लेते हुए मन से व्रत और उपवास करें जिसके बाद राजा को भी स्वर्ग की प्राप्ति हो गई।

जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली 
कब और कैसे मिलेगा आपको अपना जीवन साथी ? जानें हमारे एक्सपर्ट्स से बिल्कुल मुफ्त 
क्या पड़ेगा मिथुन राशि पर प्रभाव जब शुक्र करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, जानें यहाँ
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X