मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
सोमवार के दिन पूजा करने के विशेष लाभ
भगवान शंकर की सोमवार की पूजा करने से सभी ग्रह शांत होते हैं तथा प्रसन्न होते हैं, लेकिन इसमें चंद्रमा प्रमुख होता है चंद्र को भगवन शिव ने धारण भी किया है अत: इस कारण से शिव पूजा के साथ साथ चंद्रमा कि शुभता भी प्राप्त होती है जिससे व्यक्ति के जीवन में समृद्धि आती है.
सोमवार के दिन चंद्रमा की पूजा करने से धन की कभी कमी नहीं होती है. चंद्रमा को आर्थिक स्थिति की शुभता के लिए विशेष माना जाता है. यह सभी प्रकार की शुभता एवं समृद्धि को प्रदान करने वाला होता है. चंद्रमा के द्वारा जीवन में बरकत की कभी कमी नहीं होती है. जीवन धन संपदा की भरपूरता से भरा रहता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
सोमवार के दिन चंद्रमा की पूजा करने से विशेष लाभ मानसिक रुप से शांति प्राप्ति के लिए भी होता है. चंद्रमा को मंन का कारक माना गया है इससे व्यक्ति का मन और मस्तिष्क बहुत अधिक प्रभावित होता है. शुभ चंद्रमा मानसिक स्वस्थ लाभ को देने में सहायक बनता है. सोमवार के दिन चंद्र व्रत करने से माता-पिता के जीवन से संकटों से मुक्ति मिलती है.चंद्रमा की पूजा करने से मन शांत और संयमित रहता है, जिसका व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.चंद्र ग्रह को बेहद ठंडा माना जाता है.