myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chanakya Niti: It is not immoral to wake up these people while they are sleeping.

Chanakya Niti : इन लोगों को सोते हुए जगाना अनीति नहीं होता

MyJyotish Expert Updated 22 Jun 2022 11:18 AM IST
 इन लोगों को सोते हुए जगाना अनीति नहीं होता, मन में कभी न करें पछतावा
 इन लोगों को सोते हुए जगाना अनीति नहीं होता, मन में कभी न करें पछतावा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

 इन लोगों को सोते हुए जगाना अनीति नहीं होता, मन में कभी न करें पछतावा


चाणक्य जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से जाना जाता है। ये एक राजनेता, अर्थशास्त्री, दार्शनिक, शिक्षक और न्यायविद थे। चाणक्य ने पीढ़ी दर पीढ़ी अपने नीति से मार्ग दर्शन दिया। जो आप के वर्तमान समय में सही साबित हो रहा है। चाणक्य ने अति प्राचीन ग्रंथ अर्थशास्त्र लिखा है, जिसका आज भी अनुसरण कुछ व्यक्ति करते है। चाणक्य नीति शास्त्र के ज्ञाता थे। उनके द्वारा रचित ग्रंथ नीति ग्रंथ है।इसमें इन्होंने सूत्रात्मक शैली में जीवन को सुखमय और उसको कैसे सफल बनाए ये समझने का प्रयास किया है।चाणक्य नीति में चाणक्य ने जीवन जीने के आदर्श तरीके बताए है।

इन सबको बताने के लिए चाणक्य ने विशेष अध्यन किया। चाणक्य ने अपने नीतियों में व्यवहारिक और शक्तिशाली नीतियों को बहुत ही अच्छे से समझाया है। अगर हम अपने जीवन में चाणक्य के नीति का अनुसरण करें तो हमारे जीवन में तरक्की निश्चित है। चाणक्य का मानना है की शिक्षा के माध्यम से जो कुछ भी हमने पाया है वह जीवन भर हमारे साथ रहेगा। अर्जित की हुई विद्या हमसे कोई नहीं ले सकता है। जीवन में सब छोड़ देंगे लेकिन जो शिक्षा से हासिल किया है वो हमारे साथ ही रहेगा। जब भी शिक्षा से आपको आवश्कता पड़ेगी तब वो आपकी मदद करेगी।

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

चाणक्य का मानना है की नींद हमारे जीवन का एक अभिन्य अंग है। अच्छी नींद ही हमें सही निर्णय लेने में सहायता करते है।चाणक्य ने अपनी नीति में कुछ लोगों के बारे में बताया है की उनको जगाने (गहरी नींद) से कोई पछतावा नहीं करना चाहिए।

कभी भी भूखे व्यक्ति को सोने नहीं देना चाहिए। क्योंकि खाली पेट उनको अच्छी नींद भी नहीं आयेगी और उनके स्वास्थ के लिए नहीं सही होगा खाली पेट रहना।

कहावत है की सोना तप कर कुंदन होता है। वैसे ही विद्यार्थी के लिए तपना होना होता है। विधार्थी अपने जीवन में अधिक से अधिक मेहनत करता है तो उसकी आगे का जीवन बहुत ही सरल हो जाता है। तो विधार्थी को कभी भी जगाने में कोई संकोच ना करें।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

यदी घर में सेवक सो रहा हैं तो उसको नींद से जागा दे। क्योंकि गलत समय सोने से तबियत खराब होता ही है।बल्कि उसकी अस्वस्थता के कारण पूरे परिवार पर असर पड़ता हैं।यदि सेवक को मालिक सोते हुए देख लिया तो उसकी नौकरी खतरे में आ सकती है।

 चौकीदार ही सो गया तो सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ हो जायेगी। इनका स्थान भरोसे वाला होता है। अगर वो सो गए तो इस मौके का फायदा कोई भी उठा सकता है। तो कभी भी चौकीदार को जगाने में कोई संकोच ना करें।

पथिक को रास्ते में नहीं सोना चाहिए। क्योंकि वो रास्ते में हो सो गया तो अपने मंजिल को नहीं पहुंच पाएगा। अगर आपको कही रास्ते में कोई पथिक सोता हुआ दिख जाए तो संकोच ना करें जगाने में,उसे तुरंत जागा दे की वो अपने गंतव्य तक पहुंच जाए।

यदी कोई व्यक्ति दर के कारण सोने का नाटक करे तो उसका दर दूर करते हुए उस व्यक्ति को जागा दे। ताकि उसके मन से कुछ भय कम हो।
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X