myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Modeling, Acting and Simple Way to Live Luxury Life

मॉडलिंग, एक्टिंग और लग्जरी जीवन जीने का सरल उपाय

पंडित भरतलाल शास्त्रीपंडित भरतलाल शास्त्री Updated 27 May 2020 06:57 PM IST
Modeling, Acting and Simple Way to Live Luxury Life
विज्ञापन
विज्ञापन
आज की युवा पीढ़ी का एक बड़ा कामयाबी और लग्जरी जीवन जीने की सपने लिए फिल्म जगत में की ओर भी रूख कर रहा है । किसी को एक्टिंग में हाथ आजमाने हैं तो किसी को मॉडलिंग का शौक है, कोशिश तो हर व्यक्ति करता है, लेकिन कामयाब वही होता है जिसकी कुंडली में शुक्र ग्रह होता है । लेकिन ऐसा नहीं है कि किसी की कुंडली में शुक्र ग्रह नीच होगा तो वह बॉलीवुड की दुनिया में कदम नहीं रख सकता, अगर जो युवा मॉडलिंग, एक्टिंग में सफलता और लग्जरी जीवन का आनंद लेना चाहते हैं तो जन्मकुंडली के कमजोर ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्र को इस विधि के साथ करें मजबूत.. कामयाबी आपके कदम चूमेंगी ।



जाने अपनी समस्याओं से जुड़ें समाधान भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों के माध्यम से

किसी की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति पर ही निर्भर होता है कि उनको मनचाहा प्रेम या उपयुक्त जीवन साथी मिलेगा या नही । अगर किसी युवक युवती के अंदर प्रतिभा होने के बाद भी ग्लैमर जगत में सफलता नहीं मिल रही है तो निश्चित मानिये कि उनकी कुंडली में शुक्र ग्रह सही स्थिति में नहीं है ।
साथ ही अगर कोई लग्जरी जीवन चाहते हैं या फिर फिल्म्स, म्यूजिक, मॉडलिंग आदी में जाने के इच्छुक हैं तो भी ज्योतिष के अनुसार उनकी कुंडली में शुक्र ग्रह का मजबूत होना बहुत ही जरुरी माना जाता है अगर कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में नहीं है तो भी डरने की जरुरत नहीं, क्योंकि उसको मजबूत करने के भी कुछ आसान उपाय भी जिन्हें करके शुक्र की स्थिति को मजबूत किया जा सकतदा है ।

बिहारी जी के वृंदावन धाम में कराएं शैया सेवा और पाएं सुख - साधनों से परिपूर्ण होने का आशीर्वाद

कहा जाता हैं की जिस जातक की कुंडली में शुक्र उच्च का है तो उसे हमेशा फायदा ही फायदा होता है, उसका समाज में नाम, यश और प्रतिष्ठा होती है, उसे धन की कमी नहीं रहती और उसका पारिवारिक, दाम्पत्य जीवन भी हमेशा सुखमय ही रहता है, उसे मनचाहा प्रेम या जीवन साथी मिलता है । साथ ही उनकी कुंडली में एक मालव्य नाम का योग भी बन जाता है और वह हमेशा लग्जरी जीवन का अधिकारी होता हैं । इसके विपरीत जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कमजोर होता है वो ना तो अपनी बात ठीक तरीके से कह पाते हैं, उनका पारिवारिक और दांपत्य जीवन कष्टकारी होता है ।

शुक्र के कमजोर होने का एक कारण यह भी होता हैं कि- अगर कोई स्त्री या पुरूष अपने जीवनसाथी को कष्ट देता है, किसी भी प्रकार के गंदे वस्त्र पहनता हो, घर में गंदे एवं फटे पुराने वस्त्र रखते हो जैसे कारणों से भी शुक्र ग्रह कमजोर होकर अशुभ फल देता है साथ ही चारित्रिक दोष एवं पीड़ा दायक जीवन भी जीता है ।

जीवन से जुड़ें सवालों के जाने जवाब भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों के माध्यम से

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का 7 वां घर जिसे वैदिक ज्योतिष में प्रेम और जीवनसाथी का घर कहा गया है उसका स्वामी शुक्र होता है । शुक्रवार का अधिपति शुक्र होता है, यह बुध, शनि और केतु का मित्र और सूर्य, चन्द्र एवं राहु से शत्रुता रखता है । मंगल और बृहस्पति के साथ इसका बैर होता है । मीन राशि में यह उच्च होता है और कन्या में नीच, मिथुन राशि में यह योग कारक होता है । सप्तम भाव में यह जिस ग्रह के साथ सम्बन्ध बनाता है उसे अपना प्रभाव दे देता है ।

इस उपाय से मजबूत करें शुक्र को

1- शुक्र की शुभता के लिए विवाहित जातक को अपनी पत्नी का सम्मान करना चाहिए ।
2- मॉडलिंग, एक्टिंग और लग्जरी जीवन की चाह वाले युवा शुक्रवार के दिन सुबह और शाम दोनों ही समय गाय माता को हरा चारा खिलाने के बाद 7 या 11 गाय के परिक्रमा करने से कुछ समय में कुंडली का शुक्र ग्रह मजबूत हो जाता हैं ।
3- शुक्रवार के दिन व्रत करें । मन काबू में रखे, एवं सात प्रकार के अनाज और चरी का दान किसी गौशाला में करें ।
4- विशेषकर शुक्रवार के दिन शुक्र तांत्रिक
मंत्र- ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: ।
का 1100 बार लाल चदंन की माला से जप करें । इस मंत्र के जप से शुक्र ग्रह शक्तिशाली बन जायेगा एवं मनचाही कार्य बनने लगेंगे।

यह भी पढ़े :-

गंगा दशहरा 2020 : गंगा दशहरा पर 10 का क्या है महत्व ?

गंगा दशहरा 2020 : क्यों है गंगा दशहरा का पूजन महत्वपूर्ण ?


गंगा दशहरा 2020 : जानिए कब है गंगा दशहरा का पर्व ?

गंगा दशहरा पर 10 दान से पाएं समस्त पापों से छुटकारा

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X