myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   biggest-vastu-defects-will-fix-using-these-low-cost-items

पाएं कम में ज्यादा, इन कम कीमत की वस्तुओं के उपयोग से ठीक होगा बड़ा से बड़ा वास्तु दोष

My jyotish expert Updated 07 Aug 2021 04:31 PM IST
फिटकिरी-गुलाब का फूल
फिटकिरी-गुलाब का फूल - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बढ़ती महंगाई में भले ही लोग सोचते हैं कि ₹10 से लिए गए वस्तु से क्या होगा। अगर हम लोग इस सोच की बात करते हैं तो वह भी एक तरह से जायज है, क्योंकि इस महंगाई में ₹100 की कीमत कीमत ना के बराबर है तो ₹10 तो बहुत छोटी मूल्य है। आपने अनुभव किया होगा जब आपके घर में कोई सब्जी, कपड़े, या अन्य वस्तु खरीदने जाते हैं तो आपको अक्सर देखने को मिलता होगा कि सब्जी की भाव भी इतनी महंगी होती है कि ₹10 में नहीं खरीदा जा सकता। लेकिन हमारे बीच कुछ ऐसी ₹10 में खरीदी जाने वाली छोटी-छोटी वस्तु होती है जो हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। ऐसा महसूस होता है कि उसके बिना कुछ अधूरा सा है, उदाहरण स्वरूप हम नमक को ही लेते है जब घर के रसोई में सब्जी पकाते हैं तो उसमें चाहे कितनी भी विभिन्न प्रकार के मसाले डाले जब तक उसमें हम नमक नहीं डालते तो वह सब्जी अधूरा ही लगता है ठीक उसी प्रकार और भी ऐसे बहुत छोटी-छोटी वस्तु है जिन्हें हमारे जिंदगी में अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है परंतु आज हम उन ₹10 में खरीदे गए वस्तु को बताएंगे जो हमारे किस्मत को छन भर में बदल सकती है तो आइए जानते हैं कि वे वस्तु कौन कौन हैं:-

सावन में अपने घर से ही करवाएँ अमरनाथ का रुद्राभिषेक, अभी बुक करें

* फिटकिरी एंव सेंधा नमक

विचार कीजिए की हमारी सनातन धर्म संस्कृति कितनी महान रही हैं कि जो विरासत में भी हमारे दादाओं और परदादाओं तक प्रयोग या उपयोग होती रही है। हमारी प्राचीन सभ्यता की हर एक क्रिया किसी ना किसी प्रकार धर्म एंव ज्योतिष से जुड़ी थी। पुराने युग में जब भी किसी का तीर्थ यात्रा या शैर पर जाना होता था तो वो लोग अपने साथ फिटकरी रखते थे क्योंकि फिटकरी एक बहुपयोगी वस्तु हैं। इसके अलावा भी फिटकरी नजरदोष रोकने के लिये एक जबरदस्त उपयोगी वस्तु है। साथी प्रातः ब्रश करने से पहले एक मग्गे पानी में फिटकरी डाल कर रखें, और फिर ब्रश करने के बाद फिटकरी को बाहर निकालकर उस पानी से कुल्ला कर ले, क्योंकि फिटकरी Anti-Bacterial होने के साथ एक शुद्ध Mouth Fresher भी है । विशेष रुप से बुधवार को दाँतो को फिटकरी लगे पानी से धोने से को बुध ग्रह बलवान होता हैं I इसके प्रभाव से जातक के बोलचाल में सकारात्मक असर आता हैं । संभव हो तो बुधवार या शनिवार के दिन फिटकरी घुले पानी से स्नान करें, इससे बुध बली होता है ।
अगर हम सेंधा नामक की बात करें तो, गृह क्लेश या घर में झगड़े अधिक हो तो काँच की कटोरी में सेंधा नमक एंंव साथ में फिटकरी लेकर किसी ऊपरी स्थान (जैसे:- अलमारी) पर रख दे तथा हर शनिवार इसे बदलतें रहे।

इन राशियों के लोग होते हैं बहुत ही बुद्धिमान और होशियार

*पान का पत्ता

"पान" अर्थात किसी वस्तु को ग्रहण करना। धर्म शास्त्र में पान के पत्ता अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है क्योंकि इसे देवता भी ग्रहण करते हैं। अक्सर आपने देखा हुआ कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान पत्ता,बुधवार के दिन किन्नर एंव एकादशी के दिन भगवान विष्णु को, सोमवार के दिन भगवान शिव को पान के पत्ते चढ़ाए जाते हैं। ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि पान के पत्तों का उचित दिन उपयोग करने से लोगों का भाग्य उदय होता है। इससे जीवन में सिर्फ सफलता ही मिलती है।

* गुलाब का फूल 

वैसे तो सभी फुल किसी न किसी रूप में उपयोगी है लेकिन गुलाब का महत्व बृहस्पतिवार को ज्यादा है, क्योंकि शास्त्र के अनुसार भगवान साईं को बृहस्पतिवार के दिन गुलाब का फूल चढ़ाने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसलिए, कहा जाता है कि जब आप साईं की पूजा कर रहे हो तो संभव हो तो गुलाब का फूल अवश्य चढ़ाएं।

इस साल किस राशि में कब प्रवेश करेंगे शनि, एक क्लिक से जानें किन जातकों पर समाप्त होगी साढ़े-साती
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X