myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Astrology tips: Know about personality and luck from nails

Astrology tips: नाखून से जाने व्यक्तित्व और किस्मत के बारे मे

Myjyotish Expert Updated 26 Mar 2022 02:34 PM IST
नाखून से जाने व्यक्तित्व और किस्मत के बारे मे
नाखून से जाने व्यक्तित्व और किस्मत के बारे मे - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

नाखून से जाने व्यक्तित्व और किस्मत के बारे मे


नाखून महिलाओं के हाथ की सुंदरता को बढ़ाते हैं। हस्तरेखा शास्त्र में भी नाखूनों का विशेष महत्व बताया गया है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाखून से उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है। साथ ही नाखून की बनावट से उस व्यक्ति के भविष्य के बारे में भी काफी कुछ पता चलता है। इस लेख में जानते हैं कुछ विशेष प्रकार की नाखूनों की बनावट और उससे जुड़े संकेतों के बारे में-

जिन लोगों के अंडाकार या गोल नाखून होते हैं, ऐसे लोग ज्यादा समय अपने घर में बिताना पसंद करते हैं। ये लोग घर में रहना पसंद करते हैं लेकिन यह बहुत सामाजिक होते हैं और लोगों के साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं। जिन लोगों के नाखून अंडाकार या गोल होते है उन लोगों में संचार कौशल बहुत ज्यादा होता है।

इस नवरात्रि कराएं कामाख्या बगलामुखी कवच का पाठ व हवन। 

कुछ लोगों के नाखून चौकोर आकार वाले भी होते हैं। जिन लोगों के नाखून ऐसी बनावट वाले होते हैं वह लोग काफी शांत और धीर गंभीर स्वभाव के होते हैं। यह लोग रिश्तों में गंभीरता का ध्यान रखते हैं।  चौकोर नाखून वाले लोगों में लीडरशिप क्षमता अच्छी होती है। ऐसी नाखून की बनावट वाले लोग काम और धन के मामलों में बहुत किस्मतवाले होते हैं।

वही जिन लोगों के नाखूनों की बनावट तलवार के आकार की होती है वह लोग अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होते हैं। यह लोग अपने कार्यक्षेत्र पर मिलने वाले कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होते हैं। परंतु यह लोग जब अपना धैर्य खोते है तो उसके कारण इन्हें कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

जिन लोगों के नाखून की बनावट लंबी और चौड़ी होती है ऐसे लोगों रोमांस से भरे होते हैं। यह लोग काफी रचनात्मक और काल्पनिक खयाल के होते हैं। जिसके कारण यह काफी उत्साही होते हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी डटे रहते हैं।

अब बात अगली नाखून की बनावट वाले लोगों के बारे में, यह बनावट बेहद ही खास होती है। जिन लोगों के नाखून चौड़े होते हैं वह लोग काफी खुले विचारों के माने जाते हैं। यह लोग भाग्य के भरोसे नहीं बैठते हैं बल्कि अपनी बुद्धि से काम लेते हैं। अपनी मेहनत और लगन के कारण यह लोग हमेशा अव्वल रहते हैं।

अष्टमी पर माता वैष्णों को चढ़ाएं भेंट, प्रसाद पूरी होगी हर मुराद 

जिन लोगों के नाखून छोटे होते हैं वह काफी बुद्धिमान और सतर्क होते हैं। यह लोग जल्दबाजी में तो रहते है परन्तु अपनी बुद्धिमानी के कारण सफल भी रहते हैं। बचपन में इन लोगों का गला खराब रहता है। ऐसे नाखून वाले लोगों की प्रबंध शक्ति अच्छी होती है।

नाखून पतले या मोटे दो ही प्रकार के होते हैं। जिन लोगों के नाखून पतले होते हैं ऐसे लोगों का स्वास्थ्य कमजोर रहता है। यह लोग काम का काफी दबाव लेते हैं जिसके कारण उनके सिर में दर्द की शिकायत रहती है। जिन लोगों के नाखून पतले होते हैं ऐसे लोग काफी आलसी होते हैं और इन्हें नींद अधिक आती है, वही इनके स्वभाव के बारे में बात करें तो इनका स्वभाव भूलने वाला होता है। वही जिन लोगों के नाखून मोटे होते हैं उनके लिए यह अच्छी बात है।

क्योंकि मोटे नाखून अच्छे स्वास्थ का संकेत है। जिन लोगों के नाखून मोटे होते हैं इनका स्वास्थ्य काफी सुदृढ़ होता है इन लोगो का शरीर थोड़ा भारी होता है परन्तु यह वजन किसी बीमारी के कारण नहीं होता है बल्कि ऐसे नाखून वाले लोगों को लंबे समय तक रहने वाली बीमारियां नहीं होती है।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X