myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mole on Body Astrology, Mole Significance in Hindi

शरीर के तिल से जुड़ी हुई कुछ खास बातें

Myjyotish Expert Updated 12 Feb 2021 04:00 PM IST
Astrology
Astrology - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

ज्यादातर लोग तिल को शरीर की खूबसूरती का चिह्न मानते हैं। किन्तु शरीर के तिल से कुछ महत्वपूर्ण बाते जुड़ी हैं। ये बाते तिल के अलग अलग अंगो पर मौजूद होने से सम्बंधित है। 

जानें यदि आपके शरीर पर इन जगहों पर तिल है तो उसका क्या अर्थ होता है 

गाल पर तिल 

माना जाता है कि जिन लोगो के गाल पर तिल होता है। वे लोग अपनी पढाई लिखाई में बहुत होशियार होते हैं। ऐसे लोग हमेशा बड़ी खुशियों की तरफ भागते हैं। गाल पर तिल वाले लोग जिस बात को एक बार ठान लेते है उसे करके ही मानते हैं। 

ठुड्डी पर तिल 

ठुड्डी पर तिल वाले लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं। साथ ही ये भी कहा जाता है कि ऐसे लोगो को नाम, धन और शोहरत कमाने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती। 

कान पर तिल 

कान पर तिल वाले लोगो के नसीब में धन-दौलत की कभी कमी नही रहती। साथ ही इनकी किस्मत में घूमना-फिरना भी लिखा होता है। 

आँख के किनारे पर तिल 

जिनकी आँख के किनारे पर तिल होता है ऐसे लोगो का आचरण बहुत ही साफ़ होता है और आप ऐसे लोगो पर आँखे मूंद कर, बिना शक किये भरोसा कर सकते हैं क्योकि ऐसे लोग कभी किसी को धोखा नही देते और ना ही कभी किसी के विश्वास को ठेस पहुँचाने की कोशिश करते हैं। 

भौंह पर तिल 

जिन लोगों की दाईं भौंह पर तिल होता है ऐसे लोगो का शादीशुदा जीवन बहुत ही खुशियों से भरा होता है। इन लोगो को अपने सभी कार्यो में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही ऐसे लोगो के घर और जीवन में सुख का वास होता है किन्तू अगर आपकी बायीं भौंह पर तिल है तो आपको आपके कार्यो को करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी और कई बार तो आपके कड़े परिश्रम के बाद भी सफलता प्राप्त नही होगी। इसिलिए ऐसे लोगो के पास खास धन भी नही होता।
नाक पर तिल 

नाक पर तिल वाले लोग बहुत अच्छे मित्र बनने के लायक होते है क्योकि इनका मन साफ़ होता है और इसिलिए आप ऐसे लोगो पर भी आँख मूंद कर विश्वास कर सकते हैं। ऐसे लोगो को बहुत मेहनती भी माना जाता है। 

माथे पर तिल 

वे लोग जिनके माथे के दायी तरफ तिल होता है। ऐसे लोगो के पास सोचने समझने की अदभुत क्षमता होती है। साथ ही साथ इन लोगो में अपने कार्य को पूरा करने की भी अद्वितीय शक्ति होती है। ऐसे लोगो के पास कभी धन की कमी नही होती। इन्हें अपने जीवन में सारे सुख मिलते है और अपने कार्य में सफलता। लेकिन जिन लोगो के माथे पर बायीं ओर तिल है तो ऐसे लोगो को अपनी जिम्मेदारियों का आभास नही होता। ये धन तो कमाते है लेकिन जितना धन ये कमाते है उतना ही धन ये साथ की साथ उड़ा भी देते है। इस तरह ऐसे लोगो को बहुत कम सफलता मिलती है। लेकिन वे लोग जिनके माथे के बीच में तिल है तो सफलता इन लोगो के कदमो को चूमती है और ऐसे लोग हमेशा सम्मान के हकदार होते है। 

गुप्त नवरात्रि की अष्टमी पर कराएं दुर्गा सप्तशती पाठ, मिलेगा समस्त परेशानियों से छुटकारा - 20 फरवरी 2021

गले पर तिल 

गले या गर्दन पर तिल वाले लोग अपने स्वभाव के कारण चर्चा में रहते है। क्योकि आप इनके स्वभाव में एक अजीब सी उथल पुथल देखते है। ये एक पल आपको खुश नज़र आते है तो दुसरे ही पल ये उदास हो जाते है। इन लोगो को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरुआत में थोड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बाद में इनका जीवन भी खुशियों से भर जाता है और इन्हें अच्छे निर्णय मिलते है। 

हाथ पर तिल 

ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरे होते है और इनको इनके कार्य में सफलता पाने से कोई रोक नही सकता। हाथ पर तिल वाले लोग अपने जीवन में अनेक ऊँचाईयो को छुते है। 

उंगलियों पर तिल 

उंगलियों पर तिल वाले लोगो को धोखेबाज परवर्ती का समझा जाता है। इन लोगो पर आप कभी भी विश्वास नही कर सकते क्योकि ये अपने कार्यो से सभी को ठेस पहुंचाते हैं और दुःख देते है और ऐसे लोग कभी किसी के भी विश्वास पात्र नही होते। 

यह भी पढ़े :-         

बीमारियों से बचाव के लिए भवन वास्तु के कुछ खास उपाय !

क्यों मनाई जाती हैं कुम्भ संक्रांति ? जानें इससे जुड़ा यह ख़ास तथ्य !

जानिए किस माला के जाप का क्या फल मिलता है



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X