Astrology
- फोटो : Google
पैसा सब लोगों के लिए जरूरी है। यह भी कहा जाता है कि आज के इस समय में पैसे से बढ़कर कुछ नहीं माना जाता है। ये तो आप ने सुना ही होगा। पैसा यानी की धन कहते है ये जिस के पास हो उसकी जिंदगी बदल ही जाती हैं। तो आइए आज हम आप को बताते है कि किन चीजों को करने से आप के पर्स में पैसा रूकेगा।
गुरुवार के स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति को कहा जाता हैं। जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में धन, वैभव, धर्म और सौभाग्य का कारक माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति का गुरुवार उसके अनुकूल हो तो धन संबंधी परेशानियां का सामना नहीं करना पड़ता है। तो आइए जानते है कि कैसे आप भी अपने गुरु को अनुकूल बनाकर धन की परेशानियां से छुटकारा मिल सकें। इसके इसलिए आप को बस गुरुवार को एक चीज करने की जरूरत है।
अगर आप के भी पर्स में पैसे नहीं रूकते है तो आप अपने पर्स में केसर या हल्दी का एक छोटा सा टुकड़ा रखें।गुरुवार के दिन अपने पर्स में पीपल के पत्ते पर रोली या सिंदूर से ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नमः लिखकर रखें। शास्त्रों की मानों तो चांदी को अति शुभ माना जाता है।
अधिक जानने के लिए हमारे ज्योतिषियों से संपर्क करें:
यह भी कहा जाता है कि चांदी को घर में रखने से लक्ष्मी मां की कृपा हमेशा बनी रहती है और इसी तरह चांदी का सिक्का जिस पर देवी मां की तस्वीर बनी हो उसे अपने पर्स में रखें। ऐसा करने से अपने के पास धन की कमी नहीं होगी।
अपने पर्स में आप तांबे की पट्टी पर कुबेर महाराज और श्री यंत्र बनवाकर रखने से धन की बारिश होती है।पर्स में गोमती चक्र या कौड़ी रखने से भी आप को अवश्य लाभ होगा। कहते है कि माता लक्ष्मी ने कुबेर को धन का राजा बनाया जिसे सब को धन की कृपा बनी रहें।
इन सब में से आप कोई भी एक चीज अपने पर्स में रख सकते है, लेकिन ध्यान रखने बात यह है कि आप का पर्स कहीं से भी फटा नहीं होना चाहिए और साथ ही इसमें फालतू के कागजात ठूंस कर न रखें।
ये भी पढ़े:
साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मई : धनु राशि समेत इन तीन राशियों के लिए बहुत ख़ास
साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल 16 से 22 मई : कन्या राशि समेत इन पांच राशियों के लोगों
साप्ताहिक लव राशिफल 16 से 22 मई : क्या इस सप्ताह आपको मिलेगा अपना जीवन