myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   astrology -remedies -black -magic

जादू टोना टोटके से बचने के उपाय

Pandit Bharatlal shashtri Updated 17 Jul 2020 04:13 PM IST
जादू टोना - उपाय
जादू टोना - उपाय - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

जादू-टोना तंत्र मंत्र के लक्षण:-
यदि जीवन में अचानक उथल-पुथल मच जाए तो झट से उसे जादू-टोना समझने की बजाय, प्रारंभिक तौर पर कुंडली जांच अवश्य करवाएं। कभी-कभी ग्रह दोषों के कारण भी विपरीत समय का दौर प्रारंभ हो जाता है। यदि कुंडली दोषमुक्त हो तो निम्नलिखित लक्षणों पर ध्यान दें-
  • पीड़ित व्यक्ति का स्वयं पर नियंत्रण नहीं रहता। वह खुद को किसी भी प्रकार से चोट पहुंचा सकता है, जैसे सर दीवार पर दे मारना, चाकू से खुद को जख्मी कर लेना आदि। कभी कभी ऐसे व्यक्ति अपनी जान तक ले लेते हैं।
  • शरीर में अथवा शरीर के किसी अंग मे निरंतर पीड़ा होना। यह चिकित्सकीय समस्या भी हो सकती है, इसलिए पहले डाक्टर से सलाह लें। तब भी फर्क न पड़े या डाक्टर को समझ न आए तो यह काले जादू अथवा टोने-टोटके का असर हो सकता है।
  • पीड़ित व्यक्ति के नेत्रों में जलन होता है, शरीर असाधारण रूप से तपने लगता है, बार-बार पेशाब आता है।
  • दिल की धड़कनें तीव्र हो जातीं हैं, सीने में दर्द की शिकायत होती है।
  • पीड़ित का स्वभाव चिड़चिड़ा और आक्रामक हो जाता है, भले ही वह पूर्व में कितना ही मृदु स्वभाव का क्यों न हो।
  • चेहरा कांतिहीन तथा पीला हो जाता है। पीड़ित प्रायः अवसादग्रस्त रहता है।
  • असामान्य रूप से भूख लगना।

माय ज्योतिष के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण

जादू-टोने टोटके का इलाज:-
  • यदि स्वयं में अथवा अपने इष्ट-मित्र परिजन में उपर्युक्त लक्षण दिखाई दे तो किसी के द्वारा जादू-टोना किये जाने की संभावना हो सकती है।
  • गाय घी, पीली सरसो, कपूर तथा गुग्गल का धूप बनाकर सूर्यास्त के समय गाय के गोबर से बने उपलों की सहायता से जलाएं। निरंतर यह धूप 21 दिनों तक घर के हर हिस्से में दें।
  • केसर, गायत्री तथा जावित्री को कूटकर चूर्ण बना लें तथा उसमें गुग्गल मिश्रित कर प्रातः काल तथा संध्या काल निरंतर 21 दिनों तक घर में धूप दें।
  • चार गोमती चक्र लेकर शुक्ल पक्ष के बुधवार को पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से उसारकर चारो दिशा में फेंक दें।
  • तगर तथा गोरोचन नये लाल कपड़े में बांधकर घर के पूजा स्थल में रख दें।
  • नियमित रूप से अपने घर में गौ मूत्र छिड़कैं।
  • घर के बगीचे में आक तथा तुलसी का पौधा लगाएं।
  • नित्य गणेश जी को एक साबुत सुपारी अर्पित करें तथा गरीब को कटोरी भर अन्न दान करें।
  • रविवार के दिन काले धतूरे की जड़ का ताबीज बनाकर पीड़ित को पहना दें।
  • नित्य सूर्यास्त के समय आधा किलो गाय के कच्चे दूध में नौ बूंद शहद मिला लें तथा घर के हर हिस्से में छिड़कें। सबसे अंत में मुख्य द्वार तक पहुंचे तथा शेष दूध वहीं गिरा दें।
  • लहसून के रस में हींग मिलाकर पीड़ित को सुंघा दें।
  • 11. 1 किलोग्राम साबुत उड़द, सवा किलो कोयला मिलाकर सवा मीटर काले कपड़े में बांध लें तथा पीड़ित के ऊपर सात बार उसार कर बहते हुए जल में बहा दें।
  • पीड़ित व्यक्ति स्वयं नित्य स्नान के उपरांत 11 बार गायत्री मंत्र का जाप तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें।

 यह भी पढ़े :-


sawan 2020 : इन अचूक उपायों से बनेंगे बिगड़ें काम

Sawan 2020 : बाबा बैद्यनाथ के पूजन से पूर्ण होती है मनोकामनाएं


sawan 2020 : राशि के अनुसार सावन में किस प्रकार करें शिवोपासना

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X