myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   astrology beliefs vastu shastra

वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताएं

पं. सतीश शर्मा Updated 24 Jul 2020 07:20 PM IST
वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताएं
वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताएं - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

 

वास्तु शास्त्र में पूजा-पाठ की जगह को लेकर प्राय: सवाल पूछे जाते है। मेरे पास बहुत सारे जो पत्र आए हैं, उनमें अनिश्चय और भ्रम की स्थिति अधिक है। मैं व्यक्तिगत रूप से तो नहीं परंतु इस लेख के माध्यम से कुछ शंकाओं का समाधान कर रहा हूँ।

ईश्वर का स्थान

ईशान कोण ईश्वर का स्थान है। ईशान कोण से तात्पर्य निर्मित भवन का ईशान न होकर पूरे भूखंड का ईशान होता है। अत: यदि आप केवल दक्षिण भाग में निर्माण कार्य करते हैं तो उत्तर या पूर्वी में लॉन होने की स्थिति में ईश्वर के लिए जगह लॉन पार करके कोण में बनानी चाहिए। वहाँ भारी स्थान न बनाकर छोटा स्थान बनाना चाहिए। 

किस देवता की स्थापना करें?

ईशान कोण में आपके जो भी ईष्ट देवता है, उनकी स्थापना करें। यद्यपि यह वैदिक पद्धति है फिर भी सभी प्रार्थनाएं ईश्वर को पहुंचती है इसलिए जिस धर्म के जो आराध्य हो, उनसे संबंधित जातक अपने इष्टदेव को ईशानकोण में स्थापित करें यह उचित है।

क्या अन्य दिशाओं में भी देवताओं की जगह है?

उत्तर में कुबेर या लक्ष्मी, दक्षिण में यम अर्थात पितर, सपूत या वे व्यक्ति जो यमलोक को प्रस्थान कर गए हैं। उनकी स्थापना की जा सकती है। वरुण की स्थापना पश्चिम में कर सकते हैं। दक्षिण में ही दीपक का स्थान बताया गया है। बीच में ब्रह्मï स्थान में किसी देवता की स्थापना न करें और न पक्का निर्माण करें। फिर भी तुलसी जी का गमला रखा जा सकता है। 


माय ज्योतिष के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण


क्या पश्चिम में वरुण की स्थापना से तात्पर्य जलाशय से है?

नहीं। जलाशय सर्वश्रेष्ठ उत्तर दिशा व ईशान दिशा में माने गए हैं। पश्चिम में भी जलाशय प्रशस्त माना गया है, परन्तु कालांतर में इससे चरित्र दोष आने की संभावना बन जाती है। यह दोष घर में अधिक आता है और कारखानों में तीव्रता से फल देता है। कारखानों में चरित्र दोष का अर्थ चोरी-चकौरी, बेईमानी इत्यादि से है जो कि बहुत सामान्य हो गया है। परन्तु यह सत्य है कि पश्चिम दिशा का जलाशय बहुत धन प्रदायक होता है। प्राय: पश्चिमी समुद्री तटों पर बसे नगर अधिक सम्पन्न होते देखे गए है। परन्तु उन नगरों में चरित्र दोष भी बहुत अधिक पाया गया है। 

वरुण का चित्र या मूर्ति भी लगाई जा सकती है। आजकल इन सबके स्थानों पर ओवरहैड टैंक पश्चिम मेें बनवा दिया जाता है। यह वरुण स्थापना के समान ही है। 

क्या मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा करनी चाहिए?

नहीं। घरों में न तो बड़े आकार की मूर्ति लगानी चाहिए और न ही उनकी प्राण-प्रतिष्ठा करनी चाहिए। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भूमि को शयन, उत्थापन, भोजन, स्नान इत्यादि विधि-विधान से करने आवश्यक है। घरों में प्राय: नियम पालन नहीं हो पाता, अत: परिवार का अनिष्ट होता है। फिर भी बड़े घराने जहां पूजा-पाठ की नियमित व्यवस्था संभव है ऐसा करा सकते हैं। 

शिवजी की स्थापना घर में नहीं करनी चाहिए। ये ध्वंस व संहार के स्वामी है और यदि कभी आवश्यकता पड़े तो मूर्ति को निष्प्राण करके अन्यत्र कहीं नहीं ले जाया जा सकता। बाकी सभी मूर्तियों को निष्प्राण करके अन्यत्र स्थापित किया जा सकता है।

हनुमान जी को कहां स्थापित करें?

वायव्य कोण में पवनसुत को ले जा सकते हैं। 

क्या रसोई में पानी का स्थान उचित है?

मारवाड़ी परिवारों में लड़की या दामाद को रसोई में ले जाकर परेंडा (पानी का स्थान) या अन्य पूजा की जगह में ले जाकर ढोक दिलाई जाती है। ऐसा रसोई घर की पवित्रता के कारण भी कर लिया जाता है कि देवता वहां ठीक रहें।  वास्तव में अग्निकोण में अग्निहोत्र या यज्ञ, हवन इत्यादि या भोग लगाने की प्रक्रिया ही शास्त्र सम्मत है। अग्निकोण में अन्य अग्निकर्म भी किए जा सकते हैं।
 

यह भी पढ़े :-


Kaal Sarp Dosh - यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य है काल सर्प दोष से परेशान, तो जरूर पढ़ें !

साढ़े - साती के प्रकोप से बचाव हेतु सावन में करें यह सरल उपाय

Sawan 2020: जाने सावन माह से जुड़ी यह 3 मान्यताएं

 

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X