myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ashadh amavasya 2021 important information date muhurat and puja vidhi

आषाढ़ अमावस्या 2021: देखें आषाढ़ अमावस्या से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी

myjyotish expert Updated 07 Jul 2021 11:57 PM IST
आषाढ़ अमावस्या 2021: तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
आषाढ़ अमावस्या 2021: तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

आषाढ़ अमावस्या 2021: तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि - हिंदी पंचांग के अनुसार 25 जून, 2021 से आषाढ़ मास की शुरुआत हो चुकी है। अभी आषाढ़ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है और हर महीने के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या होती है। इस बार ये तिथि 9 जुलाई, 2021 यानी शुक्रवार के दिन पड़ रही है। ऐसे तो अमावस्या की तिथि अपने आप में ही बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है मगर आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि की और भी अधिक मान्यता है। इसे हलहारिणी अमावस्या और आषाड़ी अमावस्या के नाम से भी संबोधित किया जाता है। 

आषाढ़ मास में होने के कारण इसे आषाड़ी अमावस्या कहते हैं ये तो आप समझ ही गए होंगे। अब बात रही हलहारिणी अमावस्या की तो ये नाम इसे एक विशेष कारण से दिया गया है। वो कारण ये है कि इस दिन किसान पूरी विधि के साथ हल और खेती में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का पूजन करते हैं।  इसके पश्चात वो भगवान से ये याचना करते हैं कि उनकी फसल अच्छी, ज़्यादा और हरी-भरी हो।

Brihaspativar Vrat Katha – बृहस्पतिवार गुरुवार व्रत कथा एवं पूजा विधि, यहाँ क्लिक करें 
 

इसके अलावा ये दिन पितरों कि पूजा के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन पितरों की पूजा करने से और दान धर्म का काम करने से बहुत पुण्य मिलता है। पितरों की विशेष कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। खासतौर से अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है तो उसके लिए ये पूजा और भी आवश्यक और लाभदायक है।

अमावस्या की तिथि

जैसा कि हम ऊपर भी बात कर चुके हैं कि अभी आषाढ़ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है। कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि 9 जुलाई, 2021 यानी शुक्रवार को पड़ रही है। इस हिसाब आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि भी इसी दिन है। पूजा और व्रत दोनों इसी दोनों किया जाएगा।
 

अमावस्या शुभ मुहूर्त

इस बार आषाढ़ मास की अमावस्या 9 जुलाई को प्रातः 5 बजकर 16 मिनट पर प्रारंभ होगी और 10 जुलाई को प्रातः 6 बजकर 46 मिनट पर उसका समापन होगा। इस आधार पर जिनको भी व्रत रखना है को अपना व्रत 9 जुलाई को रखेंगे और पारण अगले दिन 10 जुलाई को होगा।
 

अमावस्या की पूजा विधि

इस दिन विधिवत रूप से पितरों की पूजा करें और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। आप चाहें ती व्रत भी रख सकते हैं। इस दिन गंगा नदी में स्नान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। मगर लाज़मी है ये हर किसी के लिए संभव नहीं है तो अगर आप गंगा में जाकर स्नान नहीं कर सकते तो किसी भी अन्य नदी या सरोवर के तट पर जाकर स्नान कर लें। अगर ये भी संभव ना हो तो गंगा जल पानी में मिलाकर उससे भी स्नान किया जा सकता है। 

इसके पश्चात आप एक तांबे का लोटा ले लें और जल भरकर उसमें लाल चंदन और लाल रंग के फूल डाल दें। फिर इस जल से भगवान सुर्यनारायण को अर्घ्य दें। इसके अतिरिक्त इस दिन दान धर्म के काम करने से भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो किसी भी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें। आप अपनी इच्छा और क्षमता के अनुसार कुछ भी दान कर सकते हैं। बस आपके मन की आस्था सच्ची और नेक होनी चाहिए।

 

फलाहार के साथ रखें अमावस्या व्रत

अगर आप इस दिन व्रत रखते हैं तो ये काफ़ी शुभ माना जाता है और आपको काफ़ी पुण्य मिलता है। इसमें फलाहार के साथ व्रत रखा जाता है। तो जब तक आप व्रत में हों तब तक सिर्फ फलाहार वाले भोजन ही ग्रहण करें। अगले दिन पारण करने के बाद ही कुछ और खाएं।

आषाढ़ मास के अमावस्या कि द्धर्मिक मान्यताओं के अनुसार काफ़ी महत्ता है। किसान अपनी फसल को हर भरा रखने के लिए और बाकी लोग अपने पितरों का आशीर्वाद ग्रहण करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए इस दिन ज़रूर पूजा करें। 


ये भी पढ़ें :

 

जुलाई में जन्मे लोग क्यों होते हैं अमीर, यहाँ क्लिक करें और जाने इनके सभी गुण

बुध गोचर 2021: आज बुध ने बदली अपनी राशि, इन 4 राशियों पर बरसेगी अपार खुशियां

जानें किस पेड़ की नियमित रूप से पूजा करने से दूर होती है गरीबी और बना रहता है धन का आगमन

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X