myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ahoi ashtami 2021 long life kids facts benefits significance

संतान की लम्बी आयू के लिए रखें अहोई का व्रत, जानिए क्या हैं खास बातें

my jyotish expert Updated 25 Oct 2021 10:53 AM IST
Ahoi Ashtami
Ahoi Ashtami - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हर वर्ष कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन अहोई व्रत रखा जाता है। यह निर्जल व्रत संतान की दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है। जिससे सभी संकटों से संतान की रक्षा हो सके, एवं जो दम्पति लंबे समय से सन्तान सुख से वंचित हैं उनके लिए भी यह व्रत बेहद आवश्यक है। इस व्रत में निर्जल व्रत करने के बाद तारों को जल अर्पित किया जाता है फिर जल अन्न का ग्रहण किया जाता है। इस वर्ष यह महाव्रत 28 अक्टूबर 2021 को मनाया जाएगा। ये व्रत आयु एवं सौभाग्य से जुड़ा होता है, इस दिन माता पार्वती एवं भगवान शिव जी की आराधना की जाती है। यह 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर 29 अक्टूबर सुबह 2 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 40 मिनट से 8 बजकर 35 मिनट तक है। अहोई देवी को माता पार्वती का स्वरूप कहा जाता है। अहोई माता की कृपा से सन्तान के जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं माता प्रसन्न होकर सभी की संतानों की रक्षा करती हैं। इसे मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह व्रत करवाचौथ के समान ही कठिन होता है और इसे करवाचौथ के चार दिन बाद एवं दीवाली से पूर्व मनाया जाता है। कई जगह इसे अहोई आठें नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत अष्टमी तिथि को होता है और इस दिन अहोई माता की आराधना होती है इसलिए इसे अहोई अष्टमी कहा जाता है। महिलाओं की ऐसी प्रेम परीक्षा होती है कि करवाचौथ के दिन पति की दीर्घायु एवं अहोई अष्टमी के दिन संतान की दीर्घायु की प्रार्थना करती हैं, इसलिए महिला के रूप को प्रेम एवं शक्ति का प्रतीक कहा जाता है।

दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में
 
क्या है इस व्रत से जुड़ी धार्मिक मान्यता

पहले के समय में त्योहारों के समय घरों की लिपाई मिट्टी से की जाती थी। ऐसे ही एक घर की सात बहुएं अपनी ननद के साथ मिट्टी लेने जंगल की ओर निकली।वहां पर खुदाई के दौरान लड़की की खुरपी से नीचे निवासित स्याहु परिवार का एक बच्चा मर गया। इसके बाद से लड़की के जब भी बच्चे होते थे वो सात दिन के अंदर ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते थे। यह सब देख वो चिंतित हो गई अब जब पंडित जी को बुलाकर इस बात को बताया गया तब पंडित जी के निर्देशानुसार अहोई माता का व्रत किया गया जिसके फलस्वरूप लड़की की सभी संताने जीवित हो गई तब से इस व्रत की विशेष मान्यता है। सन्तानों के सभी संकट काटने एवं उनकी दीर्घायु हेतु अहोई माता की आराधना की जाती है।

क्या है इस व्रत से जुड़ी पूजन विधि

सर्वप्रथम सूर्योदय के समय स्नान करें एवं प्रभु का स्मरण करें। स्वच्छ वस्त्र पहने और अपने मंदिर की दीवार में गेरू एवं चावल से अहोई माता, स्याहु एवं सभी सात पुत्रों का चित्र बनाएं या तस्वीर लाकर चिपकाएं फिर पानी से भरे मटके में हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं एवं उसे ढंककर रखें और ढक्कन पर सिंघाड़े रख दें। सभी महिलाओं के साथ बैठकर पूजा करें,कथा सुने, सभी महिलाओं को कपड़ा अवश्य दें। पूजा सच्ची भावना से करें किसी भी मिठाई का भोग लगाएं। पूजा एवं आरती के पश्चात माता से जुड़े मंत्रो का उच्चारण करें। रात में सितारों को जल्द अर्पित कर स्वयं जल एवं अन्न ग्रहण करें। इस दिन चांदी की माला बनाई जाती है जिसमें अहोई माता के लॉकेट को जोड़ा जाता है। हर साल स्याहु नाम से दो मोती इसमें बढ़ा दिये जाते हैं। इस कथा को अपनी संतान की उपस्थिति में सुना जाता है। इस दिन व्रत के बाद भी दूध, दही, खीर आदि सफेद खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए। पूजन के बाद महिलाओं को दान करें महिलाओं का सम्मान करें। इस दिन महिलाओं द्वारा किसी भी धारदार वस्तु का प्रयोग वर्जित बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन महिलाएं सब्जी तक नही काटती हैं। इस दिन किया गया यह व्रत सभी माताओं के लिए शुभ फल लेकर आता है। यह फल इतना सुखदाई होता है जिसकी लोगों ने उम्मीद भी नही की होती है। माता अहोई सभी बच्चों को संकट से बचाती हैं एवं अपनी संतान की तरह उनका ध्यान रखती हैं।


आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

देखिए अपनी जन्म कुंडली, जानिए अपना भाग्य और कीजिए सफलता की तैयारी


किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व बात कीजिए ज्योतिषी से
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X