myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ahoi ashtami 2020 : auspicious pooja timings mythological significance

अहोई अष्टमी के व्रत से होती है सन्तान प्राप्ति, मिट जाते हैं सारे कष्ट कलेश: जानिए शुभ मुहूर्त और पूरी कथा

Myjyotish Expert Updated 02 Nov 2020 02:21 PM IST
Astrology
Astrology - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
एक नवम्बर से कार्तिक मास की शुरुआत हो रही है। हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार यह महीना देवताओं को समर्पित होता है। माना यह भी जाता है कि इस महीने से ही शरद ऋतू की शुरुआत होती है और सूर्य की किरणों से अमृत बरसता है। कार्तिक के इस पावन महीने में वैसे तो कई व्रत-उपवास और त्यौहार आते हैं लेकिन महिलाओं के लिए इस माह में देवताओं द्वारा विशेष कृपा होती है। जिसे भारत कि महिलाएं विभिन्न प्रांतों में अलग अलग रूप में जैसे- करवा-चौथ, छठ-पूजा और अहोई-अष्टमी के रूप में मनाती हैं। यह सभी उपवास प्राचीन समय से महिलाओं की आस्था और विश्वास का आधार माने जाते हैं। 

जिन्हें आज की आधुनिक नारी अपनी कई व्यवस्तओं के बावजूद बड़ी निष्ठा और सम्मान के साथ निभाती हैं। यहां यह कहना भी गलत न होगा की आज के इस आधुनिक काल में इन महिलाओं को अपने पति, परिवार और समाज से पूरा-पूरा सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। इन व्रत उपवासों का सभी को इंतज़ार रहता है। बाजार और मॉल इन त्योहारों से जुड़ी सुन्दर सुन्दर चीज़ों से सजे रहते हैं। अतः सोशल मीडिया भी इनकी लेटेस्ट जानकारी से भरा रहता है। लेकिन एक कठिनाई जिसका सबको सामना करना होता वह यह है की कोई कुछ कहता है तो कोई कुछ और। व्यवस्तओं के कारण सभी में रीती रिवाज़ों को उचित रूप से निभाने की घबराहट बनी रहती है। 

इसलिए हम यहां इस माह में आने वाले प्रत्येक शुभ अवसर, दिन-त्यौहार और व्रत-उपवास से जुड़ी सभी जानकारी आप तक पहुंचने का प्रयास जारी रखेंगे। 

अहोई अष्टमी के व्रत 

कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष में आने वाली अष्टमी के दिन यानी दीवाली से एक सप्ताह पूर्व अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस बार यह व्रत 8 नवम्बर (रविवार) को पड़ रहा है। माना जाता है की इस व्रत को रखने के कुछ निश्चित नियम होते हैं। जिनके निभाए बिना इस व्रत को अधूरा माना जाता हैं। इस व्रत को अधिकतर उत्तर भारत की महिलाएं ही रखती रही हैं लेकिन इससे जुड़े महातम के कारण आजकल की युवा महिलाएं भी इसकी और आकर्षित हो रही हैं। कहा जाता है की जहां यह व्रत संतान प्राप्ति में सहायक है वही इस व्रत को रखने से ग्रह-कलेश दूर होकर परिवार में सुख-समृद्धि आती है। अनहोनी को टालने वाला है यह व्रत इसीलिए अहोई के नाम से प्रसिद्ध है। 

व्रत की विधि और नियम:-
अहोई अष्टमी के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं तथा अहोई माता से अपनी संतान की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। जिन महिलाओं को संतान सुख प्राप्त नहीं है वह भी इस दिन उपवास रखकर संतान प्राप्ति की कामना करती हैं। व्रती महिलाएं शाम के समय घर की दिवार पर आठ कोनो वाली एक पुतली का निर्माण करती हैं जिसे माता पार्वती का प्रतीक माना जाता है। इसके नज़दीक स्याउ माता और उसके सात बच्चे भी बनाये जाते हैं जिनका जिक्र अहोई अष्टमी की व्रत कथा में भी किया गया है। इस दिन तांबे के लोटे से अर्घ देना निषेध माना जाता है। व्रती महिलाएं इस दिन बच्चों को अप शब्द बोलने से परहेज़ करें क्योंकि यह व्रत बच्चों की मंगल कामना के लिए ही रखा जाता है। व्रत के दौरान सोने से भी व्रत का फल नष्ट माना जा सकता है। करवे का व्रत पति के लिए होता है इसलिए उसमें चंद्रमा को अर्घ दिया जाता है। वहीं अहोई अष्टमी पर पूरे दिन उपवास रखने के पश्चात् रात में तारों की छाओं में इस व्रत को खोला जाता है। यहां चंद्रमा को पति और तारों को बच्चों का प्रतीक माना जाता है। इस दिन अर्घ देते समय महिलाएं अपनी संतान के लिए धन-संपदा और आयु-वृद्धि की कामना विशेष रूप से तारों से करती हैं।

शुभ मुहूर्त :-

रविवार 8 नवंबर- शाम 5 बजकर 31 मिनट से शाम 6 बजकर 50 मिनट तक
अवधि- 1 घंटा 19 मिनट
अष्टमी तिथि:- 8 नवंबर, सुबह 7 बजकर 29 मिनट से 9 नवंबर, सुबह 6 बजकर 50 मिनट तक

संतान सुरक्षा एवं दीर्घायु प्राप्ति हेतु अहोई अष्टमी पर कराएं माँ पार्वती का कल्याणकारी पूजन !

अहोई अष्टमी व्रत कथा:-
एक साहूकार के 7 बेटे थे और एक बेटी थी। साहुकार ने अपने सातों बेटों और एक बेटी की शादी कर दी थी। अब उसके घर में सात बेटों की साथ सात बहुंएं भी थीं।

साहुकार की बेटी दीवाली पर अपने ससुराल से मायके आई हुई थी।  दीवाली पर घर को लीपना था, इसलिए सारी बहुएं जंगल से मिट्टी लेने गईं। ये देखकर ससुराल से मायके आई साहुकार की बेटी भी उनके साथ चल पड़ी।

साहूकार की बेटी जहां मिट्टी काट रही थी, उस स्थान पर स्याहु (साही) अपने सात बेटों से साथ रहती थी। मिट्टी काटते हुए गलती से साहूकार की बेटी की खुरपी के चोट से स्याहु का एक बच्चा मर गया।  इस पर क्रोधित होकर स्याहु ने कहा कि मैं तुम्हारी कोख बांधूंगी।

स्याहु के वचन सुनकर साहूकार की बेटी अपनी सातों भाभियों से एक-एक कर विनती करने लगी कि वह उसके बदले अपनी कोख बंधवा लें। सबसे छोटी भाभी ननद के बदले अपनी कोख बंधवाने के लिए तैयार हो जाती है। इसके बाद छोटी भाभी के जो भी बच्चे होते हैं, वे सात दिन बाद मर जाते।  सात पुत्रों की इस प्रकार मृत्यु होने के बाद उसने पंडित को बुलवा कर इसका कारण पूछा। पंडित ने सुरही गाय की सेवा करने की सलाह दी।

सुरही सेवा से प्रसन्न होती है और छोटी बहु से पूछती है कि तू किस लिए मेरी इतनी सेवा कर रही है और वह क्या चाहती है? जो कुछ तेरी इच्छा हो वह मुझ से मांग ले। साहूकार की बहु ने कहा कि स्याहु माता ने मेरी कोख बांध दी है जिससे मेरे बच्चे नहीं बचते हैं। यदि आप मेरी कोख खुलवा दें तो मैं आपका उपकार मानूंगी। गाय माता ने उसकी बात मान ली और उसे साथ लेकर सात समुद्र पार स्याहु माता के पास ले चली। 

संतान की रक्षा-दीर्घायु एवं संतान प्राप्ति हेतु अहोई अष्टमी पर कराएं माँ पार्वती की अर्चना - ताम्रा गौरी मंदिर,गोकर्ण : 8 नवंबर 2020

रास्ते में थक जाने पर दोनों आराम करने लगते हैं। अचानक साहूकार की छोटी बहू की नजर एक ओर जाती हैं, वह देखती है कि एक सांप गरूड़ पंखनी के बच्चे को डंसने जा रहा है और वह सांप को मार देती है। इतने में गरूड़ पंखनी वहां आ जाती है और खून बिखरा हुआ देखकर उसे लगता है कि छोटी बहू ने उसके बच्चे को मार दिया है इस पर वह छोटी बहू को चोंच मारना शुरू कर देती है।

छोटी बहू इस पर कहती है कि उसने तो उसके बच्चे की जान बचाई है। गरूड़ पंखनी इस पर खुश होती है और सुरही सहित उन्हें स्याहु के पास पहुंचा देती है।

वहां छोटी बहू स्याहु की भी सेवा करती है। स्याहु छोटी बहू की सेवा से प्रसन्न होकर उसे सात पुत्र और सात बहू होने का आशीर्वाद देती है और कहती है कि घर जाने पर तू अहोई माता का उद्यापन करना। सात अहोई बनाकर सात कड़ाही देना। उसने घर लौट कर देखा तो उसके सात बेटे और सात बहुएं बैठीं हुई मिली। वह ख़ुशी के मारे भाव-भिवोर हो गई। उसने सात अहोई बनाकर सात कड़ाही देकर उद्यापन किया।

अहोई का अर्थ एक यह भी होता है 'अनहोनी को होनी बनाना.' जैसे साहूकार की छोटी बहू ने कर दिखाया था। जिस तरह अहोई माता ने उस साहूकार की बहु की कोख को खोल दिया, उसी प्रकार इस व्रत को करने वाली सभी नारियों की अभिलाषा अहोई माता पूर्ण करती है।


यह भी पढ़े :-     

पूजन में क्यों बनाया जाता है स्वास्तिष्क ? जानें चमत्कारी कारण

यदि कुंडली में हो चंद्रमा कमजोर, तो कैसे होते है परिणाम ?

संतान प्राप्ति हेतु जरूर करें यह प्रभावी उपाय
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X