adhik mass
- फोटो : Myjyotish
हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से हर तीन साल में एक अतिरिक्त मास आता हैं जिसे अधिक मास कहते हैं । अधिक मास को मल मास और पुरषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता हैं । इस मास का हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व बताया गया हैं । इस मास में पूजा पाठ, व्रत,जाप और योग करना अच्छा रहता हैं। ऐसा कहा जाता है कि अधिक मास में किये गए कार्य बाकी किसी भी मास में किये गए कार्य से ज़्यादा फल देते हैं। । हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रतिपदा की तारीख़ 18 सितंबर है। इस दिन चंद्रमा और सूर्य दोनों कन्या राशि मे विराजमान होंगें। कहा जा रहा है कि ऐसा संजोग 165 साल के बाद बना हैं।
अधिक मास में वृन्दावन के बांके बिहारी जी मंदिर में कराएं श्री कृष्ण की अत्यंत फलदायी सामूहिक पूजा : 13-अक्टूबर-2020
पूर्व काल में एक बार दैत्य हिरण्यकश्यप ने अपने कठोर तप से भगवान ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर लिया । ब्रह्मा जी ने उसे वरदान मांगने को कहा , हिरण्यकश्यप ने अमर होने का वरदान मांग लिया। क्योंकि अमर होने का वरदान देने निषेध था तो ब्रह्मा जी ने उसे कहा की तुम कोई और वरदान मांग लो । तब हिरण्यकश्यप ने वरदान मांगा की उसे संसार का कोई नर,नारी,पशु,देवता या असुर मार न सके और वो वर्ष के 12 महीने मृत्यु को प्राप्त न हो । जब वो मरे तब न रात हो रही हो न ही दिन ना ही कोई शास्त्र से वो मरे और न ही किसी अस्त्र से। उसे न घर में मारा जा सके और न ही घर के बाहर। ब्रह्मा जी ने हिरण्यकश्यप को यह वरदान दे दिया । अब हिरण्यकश्यप ख़ुद को अमर समझने लगा और उसने ख़ुद को भगवान घोषित कर दिया । और फिर जब समय आया तो भगवान विष्णु ने नरसिंह का अवतार लिया यानी आधा शेर और आधा पुरुष ,शाम के समय,देहरी के नीचे , नाखूनों से हिरण्यकश्यप का वध कर दिया।
यह भी पढ़े :-
Adhik Maas 2020: अधिक मास क्यों है महत्वपूर्ण जानें पौराणिक कथा
Adhik Maas 2020: इस वर्ष बन रहें है ख़ास संयोग, जानें क्यों विशेष है अधिक मास
Adhik Maas 2020: अधिक मास में भूलकर भी नहीं करने चाहिए यह काम