शनि दोष निवारण पूजा के लाभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 12 दिसंबर को कृष्ण पक्ष शनिवार के दिन शनि पूजा का विशेष महत्व होता है।शिंगणापुर के शनि मंदिर में शनिदेव की 5 फुट 9 इंच व 1 फुट 6 इंच चौड़ी प्रतिमा संगमरमर के चबूतरे पर विराजमान है। शनि दोष निवारण के लिए शिंगणापुर के शनि मंदिर में इस कृष्ण पक्ष यानी 12 दिसंबर को विशेष पूजा अर्चना करवाई जाएगी।
शनि देव के इस मंदिर में अपनी समस्याओं को लेकर साधारण इंसान से लेकर राजनेता और सभी बड़ी हस्तियां आती हैं और पूजा करवाती है। यहां पर पूजा करवाने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और शनि ढैया और साढ़े साती का प्रकोप भी कम हो जाता है।
प्रसाद:
काला धागा : इस पूजित धागे को गले में पहनना है ।
घोड़े की नाल : यह U आकार की धातु है, जिसे आपको घर अथवा आफिस के मुख्य दरवाजे के दाईं ओर उपर की ओर लगाना है।
अस्वीकरण : myjyotish.com न तो मंदिर प्राधिकरण और उससे जुड़े ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करता है और न ही प्रसाद उत्पादों का निर्माता/विक्रेता है। यह केवल एक ऐसा मंच है, जो आपको कुछ ऐसे व्यक्तियों से जोड़ता है, जो आपकी ओर से पूजा और दान जैसी सेवाएं देंगे।