myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

Home ›   Astrology Services ›   Puja ›  

Akshay Trteeya Par Devee Vindhyavaasinee Ke Shrrngaar Se Jeevan Kee Samasyaen Hongee Door Milega Dhan Laabh Ka Aasheervaad

अक्षय तृतीया पर देवी विंध्यवासिनी के श्रृंगार पूजा से जीवन की समस्याएं होंगी दूर, मिलेगा धन लाभ का आशीर्वाद : 26-अप्रैल-2020

By:

पूजा के शुभ फल :

  • धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
  • कर्ज से मुक्ति मिलती है। 
  • जीवन व करियर में तरक्की होती है । 
  • सौभाग्य तथा शुभ फल की प्राप्ति होती है।  
  • धन व यश की प्राप्ति होती है। 


 

अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन शुभ कार्य किए जाते हैं जिनसे अक्षय फल की प्राप्ति होती है। वर्षभर शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शुभ मानी जाती है परन्तु इस दिन यानी की वैशाख माह की तृतीया तिथि को स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में माना गया है। अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्व दिया गया है। मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं। 

विध्यांचल मंदिर हिन्दुओं के प्रमुख देवी स्थलों में से एक है। यह मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर स्थान के पास है। इस स्थान का प्राचीनकाल से ही पुराणों में बहुत महत्व है। पुराणों के विंध्य महात्म्य में इस बात का उल्लेख है कि देवी के 51 शक्तिपीठों में से मां विंध्यवासिनी का शक्तिपीठ एक पूर्णपीठ है। मां विंध्यवासिनी एक जागृत शक्तिपीठ है जिसका अस्तित्व सृष्टि आरंभ होने से पूर्व और प्रलय के बाद भी रहेगा। यहां देवी के 3 रूपों के दर्शन करने का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त होता है।  त्रिकोण यंत्र पर स्थित इस मंदिर की विंध्यवासिनी देवी प्रसिद्ध रूप से महाकाली ,महालक्ष्मी तथा महासरस्वती का रूप धारण करती हैं। यहां पूजा करने वाले भक्तों को त्रिदेवियों की अनेकों सिद्धियों की प्राप्ति होती है। इन देवियों के आशीर्वाद से उपासकों को कभी भी धन ,बल व विद्या की कमी नहीं होती। देवी सदैव अपने भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए तत्पर रहती हैं। 

यहाँ देवी के चार श्रृंगार किए जाते हैं :
1.मंगल आरती या प्रातः आरती - 4:00 am से 5:00 am
2.राजश्री आरती या मध्यान्ह आरती - 12:00 pm से 1:30 pm
3.छोटी आरती या संध्या आरती - 7:15 pm से 8:15 pm 
4.बड़ी आरती या शयन- 9:30 pm से 10:30 pm

अक्षय तृतीया के दिन इन श्रृंगारों का हिस्सा बनने से अटके हुए कार्य बनने लगते हैं। घर में सुख शांति व धन का लाभ होता है। इन आशीर्वादों के हक़दार आप भी बन सकते हैं। अगर चाहते हैं देवी की आराधना का उच्चतम फल तो यह पूजा अवश्य कराएं।

हमारी सेवाएं-

पंडित जी माँ का श्रृंगार  करने से पहले कॉल करके आपको संकल्प कराएंगे।  प्रसाद भी भिजवाया जाएगा।

पूजा का प्रसाद :

  •  माँ के श्रृंगार की रोली 
  •  माँ के श्रृंगार की मोली 
  •  श्रृंगार का भोग - पंचमेवा

पूजा का प्रसाद लॉकडाउन के बाद भिजवाया जाएगा।

जानिये हमारे पंडित जी के बारे में

ये भी पढ़ें



Ratings and Feedbacks


अस्वीकरण : myjyotish.com न तो मंदिर प्राधिकरण और उससे जुड़े ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करता है और न ही प्रसाद उत्पादों का निर्माता/विक्रेता है। यह केवल एक ऐसा मंच है, जो आपको कुछ ऐसे व्यक्तियों से जोड़ता है, जो आपकी ओर से पूजा और दान जैसी सेवाएं देंगे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X