जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कुछ को यह गुडलक आसानी से मिल जाता है तो कुछ को इसे पाने में अरसा लग जाता है. यदि आपको भी अपने गुडलक का इंतजार है और आप उसके आने की दस्तक को सुनना चाहते हैं तो आपको इस लेख में गुडलक से जुड़े शुभ संकेतों को जरूर एक बार पढ़ना और समझना चाहिए.
- -हिंदू मान्यता के अनुसार जीवन में दुर्भाग्य के जाने और सौभाग्य के आने का संकेत तब मिलता है, जब आप किसी देवता की पूजा कर रहे होते हैं. मान्यता है कि यदि किसी देवी-देवता की पूजा करते समय उनको चढ़ाया गया फूल अचाकर से आपके सामने गिर जाए तो आपको इसे ईश्वरीय कृपा मानते हुए अपने जीवन में गुडलक के आने का संकेत समझना चाहिए.
- -हिंदू मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की हथेली में खुजली होने लग जाए तो जल्द ही कहीं से धन लाभ होने का संकेत मिलता है. हालांकि स्त्री और पुरुष के लिए यह संकेत अलग-अलग हाथ जैसे पुरुषों के दाएं और महिलाओं के बाएं हाथ में होने से मिलता है.
- -जीवन में आने वाले शुभ संकेत न सिर्फ घर के भीतर बल्कि घर के बाहर आते-जाते समय भी आपको दिख सकते हैं. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम को करने के लिए घर से निकल रहा हो और उसे रास्ते में कोई व्यक्ति या सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हुए दिख जाए तो कार्य के सफल होने और लाभ मिलने का संकेत मिलता है.
- -हिंदू मान्यता के अनुसार जिस बिल्ली का रोना बेहद अशुभ माना गया है, उसी बिल्ली के द्वारा घर में बच्चे का जन्म देना शुभ संकेत माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में बिल्ली अपने बच्चे का जन्म देती है, उस घर में मां लक्ष्मी जल्द ही मेहरबान होती हैं और वह घर धन-धान्य से भर जाता है.
- -हिंदू धर्म में हाथी को गणेश भगवान के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, जो कि शुभ और लाभ के देवता माने जाते हैं. मान्यता है कि यदि आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हों और आपको रास्ते में हाथी दिख जाए तो उसे शुभ संकेत मानना चाहिए. यह शुभता तब और बढ़ जाती है जब आप हाथी को किसी मंदिर परिसर में देखते हैं. हाथी से जुड़े इस संकेत को किसी भी कार्य के सिद्ध होने का संकेत माना जाता है.