myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   zodiac sign capricorn facts significance

जानिए मकर राशि के बारे में ये रोचक और बहुत कम लोगों को ज्ञात होने वाले ये तथ्य

My Jyotish Expert Updated 26 Oct 2021 10:32 AM IST
makar rashi
makar rashi - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

मकर राशि के स्वामी शनि और गुरु ग्रह मकर राशि में नीच के होते हैं। मंगल ग्रह इस राशि में उच्च के होते हैं। मकर राशि वाले स्वभाव से मेहनती और अनुशासन प्रिय होते हैं, लेकिन इस पर विश्वास करना आसान नहीं होता हैं। हालांकि इन्हें गुस्सा कम ही आता हैं और अगर आ भी जाये तो इन्हें संभालने में बहुत समय लगता हैं। वैसे तो ये बहुत आलसी होते हैं लेकिन कोई काम शुरू कर दे तो उसे पूरा करने में दिन-रात कुछ भी नहीं देखते। ये लोग बहुत महत्वकांशी होते हैं। कभी-कभी जल्दबाजी में गलत निर्णय भी ले लेते हैं। ये लोग अच्छे समाजसेवी होते हैं और सभी को अपना परिवार समझते हैं। 2021 में न्याय कारक शनि स्व राशि मकर में ही गोचर करेंगे। जिससे साढ़ेसाती का प्रभाव इस वर्ष भी आप पर बना रहेगा. मकर राशि बाकी सभी राशियों में एकदम अलग व्यक्तित्व वाली होती है. इनके गुण औरों से बिल्कुल जुदा होते हैं. कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपको एक मकर राशि वाले व्यक्ति के बारे में जानना चाहिए. 


आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ



22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच जन्म लेने वाले लोग मकर राशि के होते हैं. मकर राशि वाले तार्किक, व्यावहारिक और बुद्धिमान प्राणी होते हैं. वो प्रेरित और महत्वाकांक्षी होते हैं और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं. मकर राशि वाले लोगों का आत्म-नियंत्रण बहुत ही अधिक होता है और वो ये जानते हैं कि कब केंद्रित रहना है और कब जाने देना है.

जबकि उनके कई दोस्त होते हैं और हमेशा उनके लिए ताकत के स्तंभ के रूप में खड़े होते हैं, वो स्वतंत्र और आत्मनिर्भर लोग होते हैं और अपना काम खुद करना पसंद करते हैं. इस सूर्य राशि के बारे में कुछ और रोचक तथ्य यहां दिए गए हैं, जिन्हें आपको हर हाल में जानना ही चाहिए. आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं


वो अविश्वसनीय रूप से वफादार और अपने रिश्तों के प्रति समर्पित होते हैं. वो बहुत ही प्रतिबद्ध व्यक्ति होते हैं जो अपने प्रियजनों की इच्छा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और उन्हें कभी भी निराश नहीं करेंगे. मकर राशि के जातक बहुत ही अधिक मेहनती लोग होते हैं. वो जानते हैं कि कुछ महान हासिल करने के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने ही होंगे. वो बहुत ही अनुशासित और धैर्यवान होते हैं और जरूरत पड़ने पर खुद को आगे बढ़ाने की क्षमता रखते हैं.

क्यूंकि वो अविश्वसनीय रूप से प्रतिबद्ध और ईमानदार होते हैं, इसलिए वो अन्य लोगों से भी यही उम्मीद करते हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ के अलावा कुछ भी नहीं चाहिए होता है. चाहे वो दोस्त हों, साथी हों या फिर कोई परिचित ही क्यों न हों. जब वो आपके समर्पण के प्रति आश्वस्त होते हैं, तभी दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं.मकर राशि के जातक रहस्यमयी आत्मा वाले लोग होते हैं और अपनी भावनाओं को हमेशा ही गुप्त रखते हैं. उन्हें अपने आस-पास एक रहस्यमयी आभा रखने और लोगों को अनुमान लगाने में रखने का विचार पसंद होता है.

मकर राशि वाले लोग बहुत ही जिद्दी होते हैं. अगर वो कुछ चाहते हैं, तो इसका मतलब ये है कि वो इसे इसी समय चाहते हैं. एक बार जब वो किसी चीज के पीछे पड़ जाते हैं, तो उन्हें अपना मन बदलने या उस सनक को छोड़ने के लिए मनाना असंभव हो जाता है.

मकर राशि के जातक मेहनती, समर्पित और वफादार होते हैं। इनका स्वामी ग्रह शनि होता है, जिसकी वजह से ये महान अनुशासनशील बनते हैं। इस राशि के व्यक्ति जिस भी गतिविधि को चुनते हैं, उस क्षेत्र में शीर्ष तक पंहुचते हैं। पर अत्यंत सावधानी और दृढ़ दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते हैं। मकर राशि के जातक रहस्यमयी आत्मा वाले लोग होते हैं और अपनी भावनाओं को हमेशा ही गुप्त रखते हैं. उन्हें अपने आस-पास एक रहस्यमयी आभा रखने और लोगों को अनुमान लगाने में रखने का विचार पसंद होता है. मकर राशि वाले लोग बहुत ही जिद्दी होते हैं. अगर वो कुछ चाहते हैं, तो इसका मतलब ये है कि वो इसे इसी समय चाहते हैं. एक बार जब वो किसी चीज के पीछे पड़ जाते हैं, तो उन्हें अपना मन बदलने या उस सनक को छोड़ने के लिए मनाना असंभव हो जाता है.


पारिवारिक जीवन

मकर राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस वर्ष बहुत बेहतर रहेगा। वर्ष के शुरुआत में आपके घर में कोई धार्मिक उत्सव होने से सभी लोग एक-साथ मिल कर बहुत प्रसन्नता भरा माहौल अनुभव करेंगे। किसी नये मेहमान या नये मित्र के जिंदगी में आने से खिला हुआ वातावरण रहेगा। वर्ष के मध्य में आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस वर्ष माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा।  भाई-बहनों के साथ मिलजुल कर रहें, जिससे उनका प्रेम-सौहार्द आपके साथ बना रहे।  

प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन

मकर राशि वालों की साल की शुरुआत रोमांस और प्रेम से भरा रहेगा। आप जिससे प्रेम करते हैं, आपका साथी आपसे बहुत उम्मीद रखता है। अगर आप अकेले हैं तो ऑनलाइन बात करते-करते किसी से दोस्ती हो सकती हैं, जो कब प्यार में बदल जाएगी आपको पता ही नहीं चलेगा। आपको जैसे ही प्रेम का अहसास हो आप अपने दिल की बात करने में देर न करें। साल के मध्य में आप अपने साथी के साथ दोस्तों की मदद से कही दूर घूमने जा सकते हैं। नवंबर के बाद आपका यह रिश्ता विवाह में बदल सकता है। वैवाहिक लोगों के लिए साल की शुरुआत में किसी गलतफहमी की वजह से मतभेद बना रहेगा। अप्रैल से आपसी तनाव भी कम होगा और धीरे-धीरे आप एक-दूसरे को समझने लगेंगे। साल के अंत में आपका जीवनसाथी आर्थिक रूप से आपकी मदद करेगा और परिवार में कोई नया मेहमान आने से खुशियां आएगी. 



और पढें- 
जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली 

देखिए अपनी जन्म कुंडली, जानिए अपना भाग्य और कीजिए सफलता की तैयारी 

दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X