myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Venus Combust Impact: Deep effect on these signs, money flow may halt.

Venus Combust Impact : शुक्र हुए अस्त इन राशियों पर होगा गहरा प्रभाव रुक सकता है धन का आगमन

Acharya Rajrani Sharma Updated 26 Apr 2024 01:37 AM IST
Shukra Ast
Shukra Ast - फोटो : google

खास बातें

Shukra Grah Ho Rahe Asta :शुक्र का प्रभव अब अस्त होने वाला है. ज्योतिष अनुसार शुक्र के गोचर में शुक्र की चाल बदलती है तो उसका असर पड़ता है. पर जब शुक्र अस्त होता है तो वह अधिक गहरा प्रभाव डालता है. शुक्र अस्त होने पर शुक्र के कारक तत्व कम होते हैं. 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Shukra Grah Ho Rahe Asta :शुक्र का प्रभव अब अस्त होने वाला है. ज्योतिष अनुसार शुक्र के गोचर में शुक्र की चाल बदलती है तो उसका असर पड़ता है. पर जब शुक्र अस्त होता है तो वह अधिक गहरा प्रभाव डालता है. शुक्र अस्त होने पर शुक्र के कारक तत्व कम होते हैं. 

Shukra Ast 2024 Venus Combust Zodiac Sign  : शुक्र को शुभ एवं विवाह जैसे मांगलिक कार्यों से जोड़ा गया है. शुक्र के अस्त होने पर विवाह सगाई इत्यादि शुभ कार्यों पर रोक लगती है. इसी के साथ यह सभी राशियों के जातकों पर अपना असर डालता है. आइये जान लेते हैं शुक्र के अस्त होने का क्या होगा हम पर प्रभाव. 

अयोध्या के सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान (जन्मोत्सव) पर जीवन में समृद्धि और सफलता की प्राप्ति चढ़ाए चोला, प्रसाद पाए हनुमान जी का आशीर्वाद 23 अप्रैल 2024
 
शुक्र के अस्त होते ही शुक्र के कारक तत्व कमजोर होने लगते हैं. ज्योतिष अनुसार सुख, समृद्धि, सौंदर्य और वैवाहिक सुख का कारक शुक्र इन सभी कारक तत्वों में कमी लाता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम और विवाह संतान सुख से ज्प्ड़ा गया है. इसका अस्त होना प्रेम, वैवाहिक सुख में कमी दे सकता है इसी कारण से शुक्र तारा अस्त होने पर विवाह के आयोजनों को भी रोक दिया जाता है.  आइये जान लेते हैं शुक्र का अस्त होना कैसा रहेगा आप की राशि पर उसका असर 

मेष राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र का अस्त होना आपके लिए मिलेजुले फल देने वाला साबित हो सकता है. इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए कुछ अधिक परिश्रम कर सकते हैं. साथ ही आप इस अवधि में अपने घर से दूर जा सकते हैं यात्राओं का समय होगा. 

वृष राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
इस समय आप कुछ थकान का अनुभव अधिक कर सकते हैं. विलासितापूर्ण वस्तु की खरीद पर धन अधिक खर्च कर सकते हैं. आपके जीवन में प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा और आर्थिक तंगी भी दूर होगी. 

मिथुन राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र अस्त होने के कारण इस समय आपको करियर में नए मौके मिल सकते हैं. लेकिन अभी काम की अधिकता भी रहेगी. 

कर्क राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र के प्रभाव से बाहरी लोगों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. जो लोग सिंगल हैं उन्हें इस समय कोई अच्छा पार्टनर मिल सकता है. 

सिंह राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र आपकी राशि के लिए इस समय कुछ भ्रमण के अवसर देगा. आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. 

कन्या राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र के अस्त होने से इस राशि के लोगों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. इस राशि के रिश्तेदारों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. यात्रा की संभावना रहेगी. परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा. हालाँकि वैवाहिक सुख बनाए रखने के लिए अपनी पत्नी से अच्छे संबंध बनाए रखें.
 
तुला राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
तुला राशि का स्वामी शुक्र है, ऎसे में जब शुक्र अस्त होगा तो खर्चे बढ़ जाएंगे. वाहन क्रय करने का योग बनेगा. दोस्तों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. इस समय प्रेम संबंध कुछ कमजोर दिखाई दे सकते हैं.

हनुमान (जन्मोत्सव) पर सर्वबाधा निवारण और मनोकामाना पूर्ण करने हेतु महाबली हनुमान की पूजा और पाएं शत्रुओं के संकट से मुक्ति 23 अप्रैल 2024
 
वृश्चिक राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
इस समय आपको मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. आपको कहीं से रुका हुआ पैसा भी मिलेगा और इस समय आपकी योजनाएँ सफल होंगी. इस अवधि में आपको शेयर बाज़ार, सट्टेबाजी और लॉटरी से धन लाभ हो सकता है. 

धनु राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र के अस्त होने का असर आपके रिश्तों पर होगा. खर्चों पर पहले से अधिक नियंत्रण रहेगा और आप धन की बचत करने में सफल रहेंगे. इस समय आपको प्रेम संबंधों में भी असफलता मिल सकती है ऎसे में इस ओर अधिक ध्यान देना होगा.

मकर राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र अस्त हो रहा है, ऐसे में आपके खर्चे बढ़ जाएंगे. निवेश के लिए यह अच्छा समय है. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. लव पार्टनर के साथ परेशानी हो सकती है. 
 
कुंभ राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र अस्त होने पर इस समय आप लोग अकेले रहना पसंद करेंगे. इस दौरान परेशानियां बढ़ेंगी. सुख-सुविधाओं के लिए प्रयास अधिक करने होंगे. सुविधाओं में कमी आएगी. इस अवधि में लंबी यात्रा से बचना चाहिए.

मीन राशि के लिए शुक्र अस्त का प्रभाव 
शुक्र के अस्त होने से मीन राशि वालों को लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति पर अधिक ध्यान देना होगा.  दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X