myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Tripushkar Yoga: Unlocking the Secrets, Triple Success in Endeavors

Tripushkar Yoga  : त्रिपुष्कर योग, काम में होता है तीन गुना लाभ जानें इसकी शुभता का रहस्य

Acharya Rajrani Sharma Updated 29 Apr 2024 10:10 AM IST
Tripushkar Yoga 
Tripushkar Yoga  - फोटो : google

खास बातें

tripushkar yoga, benefits : ज्योतिष अनुसार त्रिपुष्कर योग बहुत शुभ योगों में स्थान पाता है इसके द्वारा कार्यों में तीन गुना सफलता का सुख भी प्राप्त होता है. त्रिपुष्कर योग नक्षत्र योग तिथि ग्रहों की शुभता का सूचक होता है. इस योग के द्वारा व्यक्ति को कई तरह के विशेष फल प्राप्त होते हैं. 
विज्ञापन
विज्ञापन
tripushkar yoga, benefits : ज्योतिष अनुसार त्रिपुष्कर योग बहुत शुभ योगों में स्थान पाता है इसके द्वारा कार्यों में तीन गुना सफलता का सुख भी प्राप्त होता है. त्रिपुष्कर योग नक्षत्र योग तिथि ग्रहों की शुभता का सूचक होता है. इस योग के द्वारा व्यक्ति को कई तरह के विशेष फल प्राप्त होते हैं. 

Tripushkar Yoga According Astrology : त्रिपुष्कर योग के समय कुछ शुभ कार्यों को करना. वाहन वस्त्र आभुषण इत्यादि को खरीदना जैसे काम अच्छे माने जाते हैं. इस समय पर मांगलिक शुभ कामों को करने से शुभता में वृद्धि मिलती है. 

किसी भी काम की शुभता और उस शुभता में वृद्धि की इच्छा हम सभी के मन में रहती है. कोई भी काम जो अच्छा हो मन को भाए और उससे जीवन में सुख एवं मांगल्य का वास हो, तो हम चाहेंगे की वह कार्य हमारे जीवन में बार-बार घटित हो. इसी में ज्योतिष योग अपनी भूमिका को निभाते हैं. सुख एवं समृद्धि घर-परिवार में सदैव बनी रहे यही मनोकामना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का मूल आधार होती है और जब शुभ योग आते हैं तो इसे पाया जा सकता है. 


डर या डिप्रेशन को दूर करने के लिए कराएं गौरी शंकर अनुष्ठान
 

त्रिपुष्कर योग और ज्योतिष अनुसार प्रभाव 

ज्योतिष अनुसार अच्छे समय मुहूर्त में यदि कोई काम किया जाए तो उसका अच्छा परिणाम होता है. शुभ समय में कार्य के होने की संभावनाएं भी बार-बार हमारे सामने हों तो इससे अच्छी बात हमारे लिए ओर क्या हो सकती है. ज्योतिष अनुसार यह योग सुख समृद्धि को बढ़ाता है. इस योग के दौरान धन से जुड़े शुभ कार्य करने चाहिए जिससे तीन गुना लाभ मिलता है. पूजा-पाठ करना और धार्मिक यात्रा करना भी काफी शुभ हो सकता है. सोना-चांदी जैसी कीमती वस्तुएं खरीदी जा सकती हैं. 

रिश्तों में सुख और स्थिरता बनाएं रखने के लिए प्रेमवृद्धि अनुष्ठान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई प्रकार के योग होते हैं जिनका लोगों पर अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है. इनमें से कुछ योग शुभ तो कुछ अशुभ माने जाते हैं. ऐसे ही योगों में से एक है त्रिपुष्कर योग. यह बहुत ही शुभ योग माना जाता है. कहा जाता है कि इस दौरान किए गए कार्यों में व्यक्ति को सफलता मिलती है. यह योग तीन ग्रहों के मेल से बनता है. और खास तौर पर शनिवार और रविवार को यह योग जबरदस्त फायदा पहुंचा सकता है.

इस योग में धन लाभ से तिगुना लाभ होता है. लोगों के बीच यह भी प्रचलित है कि इस दौरान किए गए शुभ कार्यों को जीवन में तीन बार दोहराने का मौका मिलता है. यह योग घर, वाहन, आभूषण या किसी मूल्यवान वस्तु के निर्माण के लिए शुभ है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे योग हर दूसरे या तीसरे दिन बनते हैं.


लाभदायक सौदों को प्राप्त करने के लिए कराएं ग्रह बाधा निवारण


आध्यात्मिक एवं भौतिक प्रगति के लिए शुभ

इस योग के दौरान धन से जुड़े शुभ कार्य करने चाहिए जिससे तीन गुना लाभ मिलता है. पूजा-पाठ करना और धार्मिक यात्रा करना भी काफी शुभ हो सकता है. सोना-चांदी जैसी कीमती वस्तुएं खरीदी जा सकती हैं. इस योग के दौरान जमा किया गया धन आपके लिए फलदायी साबित हो सकता है, जिससे भविष्य में आपका बैंक बैलेंस बढ़ने की अधिक संभावना है. इस शुभ समय में आप अपने लिए जमीन-जायदाद खरीद सकते हैं, आपके धन में वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही व्यापार से जुड़े बड़े सौदे करने के लिए भी यह समय उपयुक्त है. त्रिपुष्कर योग के समय कुछ शुभ कार्यों को करना. वाहन वस्त्र आभुषण इत्यादि को खरीदना जैसे काम अच्छे माने जाते हैं. इस समय पर मांगलिक शुभ कामों को करने से शुभता में वृद्धि मिलती है. इस योग की शुभता व्यक्ति को शुभता देनेन के साथ उसके जीवन को समृद्धि प्रदन करती है. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X