myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Taurus May 2024 Horoscope: Detailed Taurus horoscope for May.

Vrishabh Masik Rashifal May 2024: वृष राशि वालों के लिए मई 2024 राशिफल, जाने अपना वृषभ राशिफल विस्तार पूर्वक

Acharya Rajrani Sharma Updated 24 Apr 2024 04:17 PM IST
Taurus Horoscope
Taurus Horoscope - फोटो : myjyotish

खास बातें

Taurus Horoscope May 2024: वृषभ राशि वालों के लिए इस माह राशि स्वामी शुक्र की स्थिति अच्छे अवसर दिलाने वाली होगी. इस माह आप के पास कार्यक्षेत्र में नए अवसर होंगे और साथी ही परिवार का प्रेम सहयोग प्राप्त कर पाएंगे. क्रोध में अधिकता हो सकती है ऎसे में स्वयं को शांत रखने की आवश्यकता होगी. 
विज्ञापन
विज्ञापन
Taurus Horoscope May 2024: वृषभ राशि वालों के लिए इस माह राशि स्वामी शुक्र की स्थिति अच्छे अवसर दिलाने वाली होगी. इस माह आप के पास कार्यक्षेत्र में नए अवसर होंगे और साथी ही परिवार का प्रेम सहयोग प्राप्त कर पाएंगे. क्रोध में अधिकता हो सकती है ऎसे में स्वयं को शांत रखने की आवश्यकता होगी. आइये जान लेते हैं कैसा रहने वाला वृषभ राशि वालों के लिए मई माह का समय.

Vrishabh Masik Rashifal May 2024: वृषभ राशि वालों के लिए राशि स्वामी की स्थिति कुछ अस्तगत होगी तो वहीं सूर्य के साथ युति योग के चलते स्वभाव में तेजी भी दिखाई दे सकती है. इस समय पर कार्यों में बढ़चढ़ कर शामिल होंगे लेकिन साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा. आइये जान लेते हैं कैसे राशि स्वामी का असर आपके जीवन को बदलता है.

अयोध्या के सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान (जन्मोत्सव) पर जीवन में समृद्धि और सफलता की प्राप्ति चढ़ाए चोला, प्रसाद पाए हनुमान जी का आशीर्वाद 23 अप्रैल 2024
 

आजीविका

नौकरी के सिलसिले में यह समय आपको अच्छे परिणाम दे सकता है. इस माह के दौरान कारोबारियों को अच्छे मुनाफे की प्राप्ति हो सकती है. इस समय शेयर मार्किट से जुड़े कामों के लिए समय काफी महत्वपूर्ण होगा. अचानक से लाभ होगा लेकिन जल्दबाजी में काम से बचना होगा अन्यथा घाटा भी उठाना पड़ सकता है.


परिवार

इस माह आप लोगों के लिए चीजें परिवार को लेकर अस्थिर भी हो सकती हैं. आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं. रिश्तों में किसी प्रकार का तनाव रहने से आप मानसिक रूप से भी परेशान रहेंगे. गर्भवती महिलाओं को इस दौरान अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. आपके प्रयासों से अच्छा मुनाफ़ा होगा, दूसरे भाग में चिंता में थोड़ी कमी आएगी, यह कुछ अनुकूल कहा जा सकता है. इस समय आपको भाग्य के सहयोग से परिवार की मदद मिल सकती है. घर से सहयोग मिल सकता है. धन लाभ होगा और कुछ नई वस्तुएं भी खरीदी जाएंगी.

स्वास्थ्य

राशि स्वामी की स्थिति शुरुआती दौर में कुछ कमजोर भी है ऎसे में स्वास्थ्य पर भी लगातार ध्यान देने की जरूरत रहेगी. अपने साथ-साथ अपने परिवार वालों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. साहसी होना अच्छी बात है लेकिन जोखिम भरे कामों से बचना चाहिए और यदि किसी खेल आदि में भाग ले रहे हैं तो सावधानी से आगे बढ़ें. इस समय राशि का स्वामी पाप प्रभाव में होने के कारण नुकीली वस्तु या दुर्घटना की संभावना का संकेत देता है. आग या नुकीली वस्तुओं से चोट लग सकती है. मानसिक तनाव और बेचैनी को अपने ऊपर हावी न होने दें. इस समय शांति और धैर्य से काम करने पर ही अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं.


आर्थिक स्थिति

इस समय के दौरान लाभ और कमाई दोनों ही क्षेत्र आपको कुछ बेहतर संभावनाएं मिल सकती हैं आप अपने लक्ष्यों के प्रति सजग होम्गे. माह के आरंभ में बढ़े हुए ख़र्चों का समय हो सकता है. इस समय घरेलू खर्च और शिक्षा से जुड़े खर्चे अधिक रह सकते हैं. अतिरिक्त आय अर्जित करने के प्रयास किये जायेंगे. कुछ नए संपर्कों के जरिए निवेश संबंधी मामले भी शुरू हो सकते हैं. अपनी प्रतिभा को निखारने में सफल रहेंगे और अपने प्रयासों से अच्छे निवेश की योजनाएं भी देख पाएंगे. लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. इस समय आप बैंक या म्यूचुअल फंड से जुड़े निवेश के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहेंगे. माह के दूसरे भाग में चीज़ें ख़रीदने या आस-पास के लोगों पर ख़र्च करने की स्थिति आ सकती है. इंटरनेट संबंधी कार्य आर्थिक क्षेत्र में प्रगति का साधन बन सकते हैं.

हनुमान (जन्मोत्सव) पर सर्वबाधा निवारण और मनोकामाना पूर्ण करने हेतु महाबली हनुमान की पूजा और पाएं शत्रुओं के संकट से मुक्ति 23 अप्रैल 2024
 

शिक्षा

इस माह के दौरन छात्रों के लिए अधिक व्यस्तता रहेगी. अपनी पढ़ाई में कुछ पिछड़ सकते हैं अथवा ध्यान की कमी के चलते परेशानी होगी इसलिए इन बातों पर ध्यान देने की कोशिश करें. अगर संभव हो सके तो गुरु जनों का मार्गदर्शन अवश्य लेना चाहिए. छोटे बच्चों के लिए पेरेंट्स थोड़ा चिंता अधिक कर सकते हैं.


उपाय

इस माह राशि स्वामी को प्रबल बनाने के लिए आवश्यक है की शुक्र के मंत्र जाप किए जाएं. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन लक्ष्मी माता का पूजन किया जाए.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X