myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shri Yantra: Know what is Shri Yantra and how it benefits?

Shri Yantra: जानें श्री यंत्र क्या है और इससे कैसे लाभ प्राप्त होता है?

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 09 May 2024 05:19 PM IST
श्री यंत्र के लाभ
श्री यंत्र के लाभ - फोटो : My jyotish

खास बातें

Shri Yantra: यदि आप कड़ी मेहनत के बाद भी धन अर्जित नहीं कर पा रहे तो समझ जाएं कि आप पर लक्ष्मी माता कृपालु नहीं हैं या फिर वह आपसे रूठी हुईं हैं। धन और सुख समृद्धि के लिए हमारे सनातन संस्कृति में श्री यंत्र को काफी महत्वता दी गई है क्योंकि हमारी सनातन संस्कृति में श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी जी का यंत्र माना जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Shri Yantra: युगों-युगों से व्यक्ति धन की कामना के लिए कठोर परिश्रम और मेहतन करता रहा है। लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी उसे लाभ नहीं मिल पाता है। इसी को लेकर हमारे धर्मशास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं। धन की कामना और धन अर्जित करने के लिए माता लक्ष्मी जी की प्रसन्नता बहुत मायने रखती है। यदि आप कड़ी मेहनत के बाद भी धन अर्जित नहीं कर पा रहे तो समझ जाएं कि आप पर लक्ष्मी माता कृपालु नहीं हैं या फिर वह आपसे रूठी हुईं हैं। धन और सुख समृद्धि के लिए हमारे सनातन संस्कृति में श्री यंत्र को काफी महत्वता दी गई है क्योंकि हमारी सनातन संस्कृति में श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी जी का यंत्र माना जाता है। यदि आप कड़ी मेहनत के बावजूद भी अपना मेहनताना अर्जित नहीं कर पा रहे हैं तो आपको अवश्य ही श्रीयंत्र को अपने घर में रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि आखिर श्री यंत्र क्या है और इससे क्या लाभ प्राप्त होता है। 

श्री यंत्र क्या है

माता लक्ष्मी जी का एक नाम श्री भी है और श्री यंत्र माता लक्ष्मी जी का यंत्र या कहें कि सूचक है। मान्यता के अनुसार जिस घर में श्री यंत्र की पूजा की जाती है वहां पर हमेशा लक्ष्मी माता का वाश होता है। कुछ लोग श्री यंत्र को कुबेर यंत्र समझते हैं, लेकिन यह दोनों ही एक दूसरे से भिन्न है। श्री यंत्र को ज्योतिषिय और धार्मिक दृष्टि दोनों से ही बहुत उपयोगी माना गया है। 

कहां स्थापित करें श्री यंत्र

श्री यंत्र क घर में रखा जाता है लेकिन आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि इसे कहां और किस स्थान पर रखा जाए। श्री यंत्र का लाभ तभी प्राप्त हो सकता है जब इसे सही दिशा और स्थान में रखा गया हो। श्री यंत्र को या तो घर के मंदिर में रखना चाहिए या फिर घर के मुख्य द्वार पर रखा जाना चाहिए। इसके लिए शुभ दिशा उत्तर पूर्व है। कुछ परिस्थियों में लोग घर की तिजोर में भी श्री यंत्र को स्थापित करते हैं। 

श्री यंत्र के लाभ

  • श्री यंत्र को घर में लगाने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं और घर में सुख समृद्धि का संचय होता है।
  • यदि आपके घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो घर में श्री यंत्र लगाने से यह खत्म हो जाता है।
  • मन अशांत है और आपके किसी भी प्रकार के कार्य नहीं बन रहे हैं तो श्री यंत्र को स्थापित करें।
  • पारिवार में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है और पारिवारिक कलह दूर होते हैं।
 

कैसे लगाएं श्री यंत्र

  • सबसे पहले स्नान करें और स्वस्च्छ कपड़े पहन लें। 
  • फिर श्री यंत्र को पंचामृत या फिर गंगाजल से स्नान करवाएं। 
  • फिर घर की उत्तर पूर्व दिशा में लाल कपड़ा बिछा कर श्री यंत्र को स्थापित कर लें।
  • जब आप श्री यंत्र स्थापित कर रहे होंगे तो "ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम: या ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं" मंत्र का जप करें। 
  • ध्यान रखें कि जिस दिन आप श्री यंत्र स्थापित कर रहे हैं, वह शुक्रवार का दिन होना चाहिए या फिर कोई शुभ मुहूर्त होना चाहिए।
  • तन की शुद्धि के साथ-साथ मन की शुद्धि होनी भी बहुत जरूरी है। 
ऐसा भी नहीं है कि आप श्री यंत्र लगाने के बाद मेहनत करना ही बंद कर दें, इसका लाभ आपको तभी प्राप्त हो सकता है जब आप मेहनत करते रहें।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X